महाभारत काल से है जींद की इन जगहों का सीधा कनेक्शन, सच्चाई जानकर रह जाएंगे दंग
Zee News Desk
Jul 29, 2024
जींद
जींद हरियाणा राज्य के सबसे बड़े और पुराने जिलों में से एक है. यह अपने प्राचीन इतिहास के लिए मशहूर है.
जींद की ये जगहें आपको जरूर घूमनी चाहिए
सफीदों का किला
सफीदों का किला शहर के बिल्कुल केन्द्र में स्थित है. यह 18वीं शताब्दी का बनाया हुआ किला है, जिसे फुल्कियन राजवंश के शासकों ने बनवाया था.
सोम तीर्थ, पांडु पिंडारा
ऐसा माना जाता है कि पांडवों ने पिंडारा स्थित सोम तीर्थ में अपने पूर्वजों का पिंडदान किया था. महाभारत के युद्ध के बाद से यहां मोक्ष के लिए स्नान और पींडदान का विशेष महत्व है.
धमतान साहिब गुरुद्वारा
धमतान साहिब का नाम धर्मस्थान ऐसा कहा जाता है कि धर्मस्थान में ऋषि वाल्मीकि का आश्रम हुआ करता था. भगवान राम ने यहां अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन भी करवाया था.
जयंती देवी मंदिर
यहां जयंती देवी मंदिर स्थित है. एक कहावत है कि पांडवों ने महाभारत युद्ध के दौरान यहां जयंती देवी यानि जीत की देवी की प्रार्थना की थी. इसके बाद से इस जगह का नाम जींद पड़ गया.
भूतेश्वर मंदिर
भूतेश्वर मंदिर गोहाना रोड पर स्थित है, जो भगवान शिव को समर्पित है क्योंकि उन्हें भूतनाथ भी कहा जाता है. इस मंदिर को राजा रघुबीर सिंह ने बनवाया था.
रामराय
इस जगह परशुराम का प्राचीन मंदिर है. यह जगह त्रेता युग से भी पहले का इतिहास समाए हुए है. ऐसा कहा जाता है की परशुराम ने क्रोध में क्षत्रियों का ऐसा विध्वंश किया की उनके खून से यहां के पांच तालाब भर गए थे.
हंसडैहर
इस जगह का नाम हंसडैहर इसलिए पड़ा क्योंकि यहां पर ब्रह्म देवता करदम ऋषि की बेटी के विवाह में हंस पर सवार होकर पहुंचे थें.
अश्विनी कुमार तीर्थ
यह जगह हिंदुओं के चिकित्सा देवता अश्विनी कुमारों के लिए जानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को इस तीर्थ में स्नान करने से सारे पाप मीट जाते हैं.