राजस्थान के जलोहार जिला में स्थित प्राचीन मंदिर का इतिहास महाभारत से जुड़ी है

Zee News Desk
Aug 04, 2023

मान्यता है की इस मंदिर में पड़ावों ने शिव मंदिर का स्थापना की थी

इसके दर्शन के लिए भक्त यहां दूर-दूर से लोग आते है.

सावन के महीने में मंदिर में काफी भीड़ होती है और मेले जैसा माहौल होता है

इस फेमस मंदिर को लोग जगनाथ महादेव कहा जाता है

यहां का मुख्य मंदिर 1182 से 1207 ईसवी में बनाया गया था

जागनाथ महादेव के आस-पास काफी सुन्दर वातावरण है

इस मंदिर के पास से एक छोटी नदी निकलती है जिसमे पूरा साल पानी आता है

वहा रहने वाले लोग उस नदी को गंगा मान कर वहा पूजा करते है

इस मंदिर में पूजा करने लोग काफी दूर-दूर से आते है और काफी भीड़ में होती है

VIEW ALL

Read Next Story