इस राशि के लोग प्रखर बुद्धि के चलते मुश्किल काम को भी कुछ ही समय में करने में सफल रहेंगे. खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले लोगों को उत्पाद की गुणवत्ता का ध्यान रखना होगा, अन्यथा आपको शिकायत पेटी कंपलेन से भरी हुई मिल सकती है.
Jul 13, 2023
वृष राशि के लोगों को करियर संवारने के नए रास्ते खोजने होंगे, यदि कार्यस्थल मनमुताबिक नहीं लग रहा है तो नौकरी में बदलाव भी ला सकते हैं. व्यापारियों को किसी पर भी अत्यधिक भरोसा करने से बचना होगा, क्योंकि कोई बहुत नजदीकी आपके जाली हस्ताक्षर करके धोखाधड़ी कर सकता है.
इस राशि के लोगों को अधीनस्थों को व्यक्तिगत कार्य सौंपने से पहले विचार जरूर कर लेना चाहिए, यह आपके संबंधों में दरार ला सकता है. पार्टनरशिप में व्यापार करने वाले लोगों को पारदर्शिता रखनी होगी, अन्यथा किसी भी तरह का आर्थिक आरोप लग सकता है.
कर्क राशि के नौकरीपेशा लोग ऑफिशियल बातों को गोपनीय ही रखें, अर्थात बॉस के भरोसे को कायम रखने का प्रयास करें. जिन लोगों की गिफ्ट शॉप है उन्हें अपने नये समान को डिस्पले में लगाने से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.
इस राशि के लोगों को ऑफिस के काम से बेमन की यात्रा करनी पड़ सकती है, जो शुरुआती दौर में तो बोरिंग लेकिन बाद में मनोरंजन पूर्ण हो जाएगी. व्यापारिक ग्रोथ के लिए कारोबार को नई योजनाओं के साथ रीस्टार्ट करना होगा, तभी व्यापारिक उन्नति संभव होगी.
कन्या राशि के लोगों को कर्मक्षेत्र में कार्य अधिक होने पर ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है, जिसे लेकर परेशान न हो. व्यापारी व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके और सभी कर्मचारी अपना अपना काम मन लगाकर करें, इसके लिए आप उन्हें प्रेरित करें साथ ही कुछ कमीशन भी दें.
इस राशि के लोग यदि टीम को लीड कर रहें है, तो टीम के बीच अनुशासन बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है. व्यापारी वर्ग को ग्राहको के साथ बहस करना से बचना होगा, उनके साथ हुई बहस कानूनी कार्यवाही का रूप ले सकती है.
वृश्चिक राशि के जिन लोगों की कॉन्ट्रैक्चुअल बेस्ड जॉब थी, अब वह परमानेंट होने की प्रबल संभावना है. व्यापार में अधिक मुनाफा कमाने के लिए आपको टेक्नोलॉजी की मदद लेनी होगी.
इस राशि के लोगों से यदि कार्यस्थल पर बेवजह उलझने की कोशिश करें तो आपको तो बल की जगह बुद्धि का प्रयोग कर उन्हें हराने का प्रयास करना चाहिए. व्यापार में मनचाहा मुनाफा न होने पर, कारोबारियों के मन में नया व्यापार शुरू करने का विचार आ सकता है.
मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के मन में यदि जॉब छोड़कर व्यापार शुरू करने का विचार आ रहा है, तो इसे कुछ समय के लिए त्यागना ही उचित होगा. जो लोग पूजा पाठ से संबंधित सामग्री की बिक्री करते हैं, उन्हें दुकान को और मॉर्डनाइज करना चाहिए.
कुंभ राशि के लोगों को अपने क्षणिक क्रोध करने की आदत पर कंट्रोल करना होगा, अन्यथा यह आपके करियर और कर्मक्षेत्र के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. आज के दिन व्यापारियों का मस्तिष्क और मन का तालमेल कुछ बिगड़ा रह सकता है, जिस कारण काम में मन कुछ काम लगेगा.
मीन राशि के लोगों को सहकर्मियों के साथ अनबन से बचते हुए काम करना होगा, तभी आप पूर्ण रूप से रिजल्ट दे पाएंगे. व्यापारी वर्ग टैक्स से संबंधित चीजों पर सावधानी रखें, अन्यथा अर्थदण्ड मिल सकता है.