मेष राशि के नौकरीपेशा लोग कॉन्फिडेंस लेवल हाई रखें, परिस्थितियों के उतार चढ़ाव का सामना करने के लिए आपका कॉन्फिडेंट होना जरूरी है. व्यापारी वर्ग की बात करें तो लोभ से बचते हुए प्रोडक्ट में मिलावट करने से भी बचना होगा, अन्यथा मार्केट में आपकी छवि खराब होने में जरा भी समय नहीं लगेगा.

Jul 14, 2023

इस राशि के लोगों को दिन की शुरुआत प्लानिंग के साथ करनी चाहिए, जिससे सभी कार्य नियमबद्ध और सफलतापूर्वक हो जाएं. पुस्तकों से संबंधित व्यापार करने वालों से किसी बड़ी एकेडमी से संपर्क होता नजर आ रहा है, जिसके चलते आपको मुनाफा भी अच्छा होगा.

मिथुन राशि के लोगों को नयी टीम बनने के लिए नेटवर्क मजबूत रखना होगा, जिससे इस बार टीम में सदस्यों का चुनाव वह खुद ही कर सकें. व्यापारी वर्ग को आवश्यकतानुसार माल स्टोर करना चाहिए, क्योंकि मौसमी परिवर्तन के चलते सामान खराब होने की आशंका है. आजीविका के क्षेत्र में एक्टिव युवाओं को इससे संबंधित गुड न्यूज मिलने की प्रबल संभावना है.

इस राशि के लोगों ऑफिस में आज के दिन रेगुलर काम से ज्यादा काम करना पड़ सकता है, इसलिए अधिक मेहनत के लिए खुद को तैयार रखें. जिन लोगों का व्यापार साझेदारी में चल रहा है वह लोग पार्टनर के साथ पारदर्शिता और स्पष्टता कम न होने दें.

सिंह राशि के लोग किये गए कार्यों की सूची तैयार कर लें, क्योंकि बॉस कार्यों की समीक्षा कभी भी कर सकते हैं. नए व्यापार शुरू करने वाले लोग लाभ हानि दोनों का आकलन करते चलें, उसके बाद ही व्यापार का श्री गणेश करें.

इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के महिला सहकर्मी और बॉस आपके फेवर में रहेंगे, उनका आशीर्वाद आपको लाभ दिलाएगा. व्यापारी वर्ग के लिए एक विशेष चेतावनी है कि उन्हें बड़ा रिस्क लेने से बचना होगा, समय प्रतिकूल होने पर पूर्व निर्धारित योजनाएं भी विफल हो सकती है.

तुला राशि के लोग यदि किसी कंपनी के मालिक हैं तो कंपनी को अपडेट करने के लिए निवेश कर सकते हैं. ऐसे लोग जो पैतृक व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें बड़ों के एक्सपीरियंस को अपनाते हुए व्यापार को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए.

इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को अच्छे प्रपोजल के साथ आपको मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. जिन व्यापारियों का कार्य सरकार की ओर से अटका हुआ है, तो इस समय इसे पूरा करने के लिए जोर लगा देना चाहिए.

धनु राशि पर जिन लोगों का प्रमोशन ड्यू चल रहा है उन्हें पेंडिंग कार्यों की लिस्ट को छोटा करने का प्रयास करना होगा, अन्यथा प्रमोशन की तारीख और आगे बढ़ सकती है. व्यापारी वर्ग नए ग्राहकों के साथ पुराने ग्राहकों से संपर्क को एक्टिव रखें, ज्यादा लाभ में आकर पुराने ग्राहक से संबंध खराब न करें.

धनु राशि पर जिन लोगों का प्रमोशन ड्यू चल रहा है उन्हें पेंडिंग कार्यों की लिस्ट को छोटा करने का प्रयास करना होगा, अन्यथा प्रमोशन की तारीख और आगे बढ़ सकती है. व्यापारी वर्ग नए ग्राहकों के साथ पुराने ग्राहकों से संपर्क को एक्टिव रखें, ज्यादा लाभ में आकर पुराने ग्राहक से संबंध खराब न करें.

कुंभ राशि के लोगों को यदि बॉस की कोई बात बुरी लगी है तो उसे मन में ही न रखें, बॉस से बात करें और गलतफहमी दूर करने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग महिला ग्राहक के साथ वाद-विवाद करने से बचें, ऐसा करना आपकी व्यापारिक साख में गिरावट का कारण बन सकता है.

इस राशि के लोगों को सहयोगात्मक व्यवहार रखना होगा, यदि कोई नया सहकर्मी आता है तो आगे बढ़कर उसकी मदद करें. यदि आपका व्यवसाय पार्टनरशिप में है तो साझेदार के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही निर्णय लें.

VIEW ALL

Read Next Story