इस राशि के लोग यदि फंड कलेक्शन से संबंधित कार्य करते हैं, तो आज के दिन आपको संतोषजनक परिणाम मिलेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए थोक का व्यापार करने वालों की आय में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. युवाओं को एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि भरोसा ही रिश्ते की नींव है, उसे कमजोर न करें.

Jul 21, 2023

वृष राशि के जो लोग लैब व रिसर्च विंग में काम करते हैं, उनके लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है अपने कार्य पर फोकस बनाए रखें. ऐसे व्यापारी जो आर्थिक तंगी से परेशान थे, आज के दिन उनको पुराना ऋण भी वापस मिल सकता है.

इस राशि के लोगों के ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन सब कुछ भूलते हुए हर्षित होकर दिन व्यतीत करना है. व्यापारी वर्ग की बात करे तो अपने बड़ो के आदर्शों और सिद्धांतों का पालन करते हुए ही व्यापार का संचालन करें.

कर्क राशि के लोगों से कार्यक्षेत्र में बॉस की अपेक्षा आपसे बढ़ सकती हैं जिसके चलते आपकी मेहनत भी बढ़ेगी. व्यापारी वर्ग को अपने सिद्धांतों के प्रति अटल रहना होगा, क्योंकि आप के सिद्धांत ही आपके जीवन की जमा-पूंजी है. सोशल वर्क से जुड़े युवाओं के लिये दिन शुभ है, आपके काम के बदले में सरकार की ओर से कोई सम्मान मिल सकता है.

इस राशि के लोगों को अपने स्वभाव में बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए, क्रोधी स्वभाव के कारण सहकर्मी की छोटी छोटी बातों पर भी क्रोध आ सकता है. व्यापारी वर्ग अपना मनोबल बिल्कुल कमजोर न करें, क्योंकि व्यापार में घाटे की स्थितियां मनोबल को कमजोर कर सकती है.

कन्या राशि के उच्च पद पर कार्यरत लोग अपने अधीनस्थ का मान सम्मान करें, उनके साथ किसी भी तरह की बदसलूकी करने से बचें. ठेकेदारी पर काम करने वाले लोगों के लिए दिन अधिक खर्चों से भरा हो सकता है, इसलिए खर्चों की लिस्ट पहले से तैयार कर ले तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा.

इस राशि के लोगों की ऑफिस में गिनती वरिष्ठों की श्रेणी में आती है, तो इस बात को ध्यान में रखकर ही कार्य करने चाहिए. ग्राहकों से बात करते समय व्यापारी वर्ग वाणी में मधुरता लाए, और कटु शब्दों का प्रयोग करने से बचें अन्यथा ग्राहक नाराज हो सकते हैं.

वृश्चिक राशि के लोगों की कर्मक्षेत्र की बात करें तो किसी बड़े अधिकारी की मदद से आपकी उन्नति संभव है, उनके साथ कम्युनिकेशन बनाए रखें. व्यापारी वर्ग को कारोबार के लिए बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी, जिससे जरूरत के समय सुविधा पूर्वक निवेश किया जा सके.

इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को मानसिक रूप से अपने काम पर गंभीरता से ध्यान देना होगा, तभी आपकी उन्नति संभव हो सकेगी. व्यापारियों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, इस समय आपको समझदारी से काम लेना होगा न कि क्रोध से.

मकर राशि के सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों की प्रमोशन की बात चल सकती है, इसलिए इस समय अपना हर एक काम समय पर पूरा करके रखें. व्यापारी वर्ग धन व लाभ के मामलों में सोच-समझकर फैसले लें, प्रत्येक लेनदेन लिखा पढ़ी के साथ करें.

इस राशि के लोगों के द्वारा दी गई सलाह सहयोगियों के काम आ सकती हैं, तो वहीं दूसरी ओर अन्य लोग भी आपकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं. व्यापारी वर्ग अपने कर्मचारियों को नाराज होने का अवसर न दें, कार्यस्थल पर प्रेम पूर्वक सभी के साथ व्यवहार करें.

मीन राशि के लोग आज के दिन मानसिक रूप से काफी सक्रिय रहने वाले हैं जिससे आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी. ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले लोग कोई भी आर्डर लेने से पहले जांच पड़ताल कर ले क्योंकि लापरवाही के चलते आर्थिक नुकसान हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story