मेष राशि के लोगों की प्रतिभा और सौम्य व्यवहार कार्यस्थल पर लोगों को आकर्षित करने वाला होगा. व्यापारी वर्तमान समय की स्थिति को देखते हुए, सोचेंगे की क्या करें क्या नहीं उनका यह विचार उन्हें मानसिक उलझनों में डाल सकता है. प्रेम संबंध में जुड़े लोगों को एक दूसरे की भावनाओं के साथ व्यस्तता को भी समझना होगा, क्योंकि गलतफहमियों के चलते रिश्तें में प्यार की जगह दूरी आ सकती है.

Nov 14, 2023

वृष राशि के लोगों के कार्यों को लेकर ऑफिशियल छवि एक अच्छे व्यक्ति के रूप में बनेगी, जिनका प्रमोशन पेंडिंग है उनको इस ओर शुभ सूचना मिलने की संभावना है. यदि व्यापारिक उतार चढ़ाव से अभी तक परेशान थे, तो फिर से एक बार प्रयास करें इस बार आपको सफलता मिलने की संभावना है. विद्यार्थी वर्ग गुरु या टीचर के साथ समय बिताएं, बातों ही बातों में उनसे मार्गदर्शन मिल सकता है, जो जीवन के कई आयामों में लाभकारी होगा.

इस राशि के लोग ऑफिस में यदि आप पैसे का रखरखाव करते हैं, तो अलर्ट हो जाएं आपकी छोटी सी लापरवाही परेशानी में डाल सकती है. व्यापार से जुड़े कानूनी मामले सामने आ सकते हैं, जिसकी वजह से भागा-दौड़ी व छोटी-मोटी यात्रा करनी पड़ सकती है. अगर ऐसा है तो आवश्यक पेपर्स को अवश्य साथ रखें. युवाओं को उन मित्रों की या लोगों की मदद करनी होगी जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं.

कर्क राशि के लोगों की टीम के सहयोगी यदि आपके मन मुताबिक कार्य न करें, तो आग बबूला न हों. व्यापारियों को आज अपने समान को बेचने के लिए अच्छे ऑफर का सहारा लेना चाहिए, इससे अधिक मुनाफा कमा पाएंगे. करियर से संबंधित फैसले लेने में जल्दबाजी करने से बचें, कहीं ऐसा न हो बाद में आपको अपने ही फैसले पर पछताना पड़े.

सिंह राशि के लोगों को सही और गलत के फर्क को समझना होगा तो वहीं दूसरी ओर बेहतरीन कामों से अपनी स्थिति काफी मजबूत करेंगे. हैंडलूम से संबंधित कारोबार करने वाले लोगों का व्यापार बढ़ोतरी करेगा, इस दौरान उन्हें मुनाफा भी अच्छा होगा. युवाओं का सारा समय सोशल मीडिया में जा सकता है, अनावश्यक रूप से इसका प्रयोग करने से बचें, अपनी खुशियों को मोबाइल पर नहीं बल्कि सबके साथ रहने पर खोजें.

कन्या राशि के लोग नौकरी में गलती आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है, इसलिए कार्यशैली और गुणवत्ता पर निगाह रखे रहे. व्यापारी वर्ग अनावश्यक वस्तुओं में निवेश न करें, साथ ही अनावश्यक खर्च पर भी अंकुश लगा कर रखना होगा. युवा वर्ग के व्यवहार में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, यह बदलाव ऐसे होंगे जो लोगों को पसंद नहीं आएंगे.

तुला राशि के लोग ऑफिशियल कार्य के दौरान धैर्य बनाए रखें क्योंकि कहीं आप अधीर होकर काम में बड़ी गलती न कर बैठे. बड़े व्यापारी उधार में सौदा कम करें यदि करना ही पड़ता है तो पुख्ता कागजी कार्यवाही कर लें. युवा वर्ग भावनाओं पर नियंत्रण रखें और ग़लतियों को पुनः न दोहराए, आशंका है कि आप भावनाओं में बहकर गलत निर्णय ले सकते हैं. घर परिवार में सामंजस्य बनाने की कोशिश करें, कुछ कारणों से परिजन आप से नाराज हो सकते हैं और आप उनसे.

वृश्चिक राशि के लोगों पर छुट्टी के दिन भी कार्यभार अधिक हो सकता है, जिस कारण आपको बनाए गए प्लान को कैंसिल भी करना पड़ सकता है. जो शेयर मार्केट से संबंधित बिजनेस करते हैं, उनको सोच-समझ कर पैसा लगाना चाहिए, क्योंकि बड़े निवेश करने का समय नहीं चल रहा है. अविवाहितों की विवाह की चर्चा जोर पकड़ सकती है, यदि कहीं से विवाह का प्रस्ताव आया है तो रिश्ते की बात को आगे बढ़ाया जा सकता है. परिवार में तोल-मोल कर बात करना शायद ठीक नहीं है.

इस राशि के जो लोग सोशल मीडिया से जुड़े हैं, तो एक्टिव रहें ग्रहों की स्थितियाँ आपको कोई अच्छा लाभ दिला सकती हैं. व्यापारियों की आर्थिक स्थिति आज सामान्य रहेगी, जिसको लेकर आपको भी सामान्य रहना है. दूसरों की चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसकर युवाओं का समय बर्बाद हो सकता है, इसलिए झूठे और फरेबी लोगों से बचकर रहे. घर में विवाद की आशंका है.

मकर राशि के लोगों के ऑफिस कार्यों में अधिकता होने के कारण दूसरे लोगों के साथ तालमेल में कमी देखने को मिलेगी. व्यापारिक दृष्टिकोण से दिन काफी लाभप्रद रहेगा, लेकिन दिन के मध्य से खाने-पीने का व्यापार करने वालों को सजग रहने की आवश्यकता है. युवाओं को अधिक आत्मविश्वास से बचना होगा, अधिकता किसी भी चीज की सही नहीं है फिर वह चाहे आत्मविश्वास ही क्यो न हो. मानसिक शंका के चलते जीवनसाथी के साथ मनमुटाव होने की आशंका है, शंका को मन में स्थान न दें और जीवनसाथी से इस विषय पर बात करें.

इस राशि के लोग सहयोगियों से वार्तालाप करते समय विनम्रता का प्रयोग करें, अन्यथा कठोर वाणी उनका दिल दुखा सकती है. व्यापारी वर्ग पैसे का लेन-देन कैश लेने के बजाए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ही करें, अंतरिक्ष की स्थिति आर्थिक हानि करा सकती है. जिन बच्चों की परीक्षा नज़दीक हैं उन्हें याद करने पर ध्यान देना होगा क्योंकि ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव इसमें सफलता दिलाने वाला है. घर में यदि आप छोटे हैं तो परिवार के विवाद में बोलने से बचना चाहिए, अन्यथा बड़े लोगों के क्रोध का सामना करना पड़ेगा.

मीन राशि के जो लोग प्रोफेशन से टीचर हैं, उन्हें आजीविका में नये रास्ते खोजने होंगे. व्यापारी वर्ग को एक बात का ध्यान रखना होगा कि किसी भी महिला ग्राहक से विवाद न करें, अन्यथा बाजार में आपकी छवि खराब हो सकती है. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए युवाओं को घर में अधिक रहने की सलाह दी जाती है. बेवजह इधर-उधर घूमना इस समय आपके लिए सही नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story