मेष राशि वालों का बेहतरीन प्रदर्शन उनके मान-सम्मान में वृद्धि कराएगा, लोगों द्वारा आपकी प्रशंसा आत्मविश्वास में वृद्धि का भी काम करेगी. व्यापारियों को अपने ग्राहकों को खुश रखने के प्रयास करने चाहिए, त्योहार का समय है कोशिश करें की बड़ी खरीद पर ग्राहकों को कुछ उपहार अवश्य दें. जो युवा गैजेट्स लेने का विचार बना रहे थे, वह आज के दिन अपनी जेब ढीली कर सकते हैं.

Oct 25, 2023

इस राशि के लोगों को सारा दिन काम में जूझना पड़ सकता है, काम की अधिकता दिन तो छोड़िए रात तक व्यस्त रख सकती है. पैतृक व्यापार से जुड़े लोग लाभ न होने की स्थिति में पछतावा महसूस कर सकते हैं, धैर्य रखें अंत तक स्थितियां पक्ष में होगी. युवाओं का मन किन्ही कारणों को लेकर विचलित है तो भगवत भजन में समय व्यतीत करने से अच्छा महसूस होगा.

मिथुन राशि के लोगों के पास ऑफिशियल काम को लेकर उलझनें रहेंगी, इसके कारण आपको क्रोध भी अधिक आएगा. इलेक्ट्रॉनिक सामान से संबंधित कारोबार करने वाले लोगों को लो बजट से लेकर हाई बजट तक सभी रेंज के प्रोडक्ट रखने चाहिए, जिससे सभी प्रकार के ग्राहकों का आवागमन बना रहे. जो युवा वर्ग कविता इत्यादि लिखते है, उनके लिए कला दिखाने का समय अनुकूल चल रहा है.

कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों का दिन चुनौतियों भरा हो सकता है, आज आपको एक साथ कई कार्य करने पड़ सकते हैं. व्यापारी वर्ग को क्लाइंट से लेकर कर्मचारी तक सभी के साथ तालमेल बनाकर चलना है. प्रेम संबंध में जुड़े लोग एक दूसरे को समय दें, अन्यथा धीरे-धीरे यह दूरी अलगाव की स्थिति तक पहुंच सकती है. पारिवारिक सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, जिसे सुलझाने में अहम भूमिका निभानी पड़ सकती है.

सिंह राशि के जो लोग किसी रिसर्च से जुड़े हुए है उन्हें एक महत्वपूर्ण टास्क का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा. व्यापारी वर्ग अनावश्यक रूप से किसी को अपशब्द न बोले, जिससे उनकी छवि को क्षति पहुंचे और बाहरी लोग आपकी आलोचना करें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थी वर्ग को चौकन्ना रहते हुए अवसरों का लाभ उठाना है. अपने हंसमुख स्वभाव से घर का वातावरण कूल रखें और बिगड़े संबंधों को सुधारने का प्रयास करें.

इस राशि के लोग किसी को भली भांति जानने के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचे, क्योंकि जो व्यक्ति बुरा लग रहा है हो सकता है उससे आपको भविष्य में मदद लेनी पड़े. तेल का कारोबार करने वालों को सावधानी रखनी होगी, आर्थिक नुकसान हो सकता है. युवा वर्ग को सलाह दी जाती है कि बेवजह भयभीत होने से अच्छा है कि नियमों का पालन करें. परिवार के विरूद्ध कोई ऐसा कार्य न करें जिससे की माता-पिता व घर के बड़े नाराज हो जाएं.

तुला राशि के लोगों को स्थिति चाहे जैसी भी हो अपने आप को शांत रखना है, संभावना है कि इच्छित कार्य न मिलने से आप कुछ क्रोधित हो सकते हैं. व्यापारी वर्ग भविष्य की स्थिति का आकलन करे साथ ही उन्हें कुछ ठोस योजनाएं बनाना शुरू कर देना चाहिए. विद्यार्थी लक्ष्य तक पहुँचने के लिए परिश्रम करें, एक बात सदैव याद रखें की कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है. पैतृक संपत्ति को लेकर यदि भाइयों के संग विवाद चल रहा है, तो इसे शांति से निपटाने का प्रयास करना चाहिए.

वृश्चिक राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्यों में गुणवत्ता को बढ़ाना होगा, इसके लिए उन्हें अतिरिक्त श्रम और समय दोनों की ही जरूरत पड़ सकती है. व्यापार में सफलता मिलेगी गैर जरूरी कार्यों में समय बर्बाद न करते हुए मानसिक तनाव से बचना होगा. युवा वर्ग कोई भी काम बेमन से न करें वरना बनता कार्य बिगड़ सकता है. घर का वातावरण अच्छा रहेगा परिवार के सदस्यों के साथ आनंदमय समय व्यतीत होगा.

धनु राशि के लोगों को आकस्मिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कई दिनों से रुके हुए कार्य समय से पूरे होंगे. व्यापार में किसी भी तरह की जल्दबाजी करना ठीक नहीं है इसलिए कोई भी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत से पहले उसकी पूरी योजना बना लें. उसके बाद ही कोई नया काम करें. युवाओं को मित्रों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा, उनके साथ बिताया वक्त यादगार रहने वाला है.

मकर राशि के लोग ऑफिस में कोई भी अनैतिक काम न करें.जिससे आपके बॉस और आपके बीच गलतफहमियां बढ़े और आपकी नौकरी में खतरा पैदा हो. व्यापारियों की परिस्थितियों में कुछ परिवर्तन हो सकता है, यह परिवर्तन भविष्य में लाभ दिलाने वाला होगा. युवाओं को आज के दिन कूल रहना है और सभी के साथ मौज-मस्ती करनी चाहिए. परिवार में अपने भाई-बहनों को परेशान होते हुए देखें तो उन्हें धैर्य रखने की सलाह दें.

कुंभ राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्य में जो भी कमियाँ हैं, उनको दूर कर बॉस को प्रसन्न करना होगा, बॉस के बताएं कार्यों को प्राथमिकता भी देनी है. व्यापारियों को आज उधारी पर माल देने से बचना चाहिए, क्योंकि आज के दिन दिए गए धन की वापसी की उम्मीद कुछ कम है. विद्यार्थियों को सूर्य भगवान की कृपा से मेहनत का फल प्राप्त होगा, सुबह सबसे पहले उनको प्रणाम करें. घर के सभी सदस्य मिलकर शिव परिवार की पूजा करें, इससे बिगड़े संबंध में मधुरता आएगी.

इस राशि के लोग कार्यक्षेत्र में कार्यों को लेकर बॉस की अपेक्षाएँ बढ़ती नजर आ रही है जिसे लेकर अधिक मेहनत करनी होगी. व्यापारियों के आर्थिक ग्राफ में कुछ सुधार होगा, यदि वह काफी दिन से लुढ़का हुआ था, तो आज के दिन उसमें तेजी से उछाल आने की संभावना है. कला क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिये दिन काफी सकारात्मक है अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकते हैं. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें, उनके साथ कहीं बाहर घूमने की योजना बनाएं.

VIEW ALL

Read Next Story