धरती पर कैसे हुई थी कलियुग की इंट्री , धरती पर 99 % लोगों को नहीं होगी जानकारी

Zee News Desk
Nov 29, 2024

आप हमेशा से सुनते आए होंगे की 'घोर कलियुग चल रहा' या इसका मतलब सभी जानते है कि कलियुग का समय अच्छा नहीं होता है

हालांकि, कई लोग कलियुग को समय से जोड़ते है लेकिन सनातन धर्म की कई पौराणिक कथाओं के अनुसार कलि एक राक्षस है

दरअसल, कलि ने शुरुआत में लोगों से शरण मांगी उसके बाद पूरे संसार पर कब्जा जमा लिया और कुछ स्थानों को अपना निवास बना  लिया

शराब घर में कलि का निवास

कलियुग का निवास उस जगह पर होता है जहां शराब परोसी जाती है, क्योंकि वहां लोगों की सोचने समझने की क्षमता खत्म हो जाती है उनका विवेक काम नहीं करता है

जुआ घर में कलि करता है वास

जुआ घर में बेईमानी और धोखाधड़ी से पैसे कमाते है लोग, जुआ खेलते वक्त इंसान सही-गलत कुछ नहीं देखता बस किसी भी हाल में जीतना चाहता है इसलिए यहां भी कली का वास है

कसाई खाने में कलियुग

जहां निर्दोष जीवों को मारकर अपने स्वाद के लिए खाते है ऐसी जगहों पर भी कली वास करता है, ऐसा काम करने के लिए इंसानियत का त्याग करना पड़ता है इसलिए यहां भी कलियुग वास करता है

वेश्यालय में भी है कलियुग

वेश्यालय में भी कलियुग वास करता है क्योंकि ऐसा माना जाता है वैशायों में भी इंसानियत नहीं होती यहां पर पैसे को लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते है लिहाजा यहां भी कलियुग निवास करता है

सोने में भी कलियुग

पुरानी मान्यताओं की माने तो सोना एक विनाश के बाद आया तो जिस चीज की उत्पत्ति इतने विनाश के बाद हुई हो और लोग सोने के लिए क्या नहीं करते कहीं चोरी तो कहीं भाई-भाई आपस में लड़ते नजर आते इसलिए सोने में भी कलियुग का निवास माना गया है

VIEW ALL

Read Next Story