भगवान के सामने भोग कितनी देर रखना चाहिए?

Shraddha Jain
Jun 23, 2024

भगवान को भोग

देवी-देवताओं की पूजा करते हुए भोग लगाना बहुत जरूरी है. यदि सही तरीके से भगवान का प्रिय लगाएं तो वे जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं.

भोग लगाने के नियम

धर्म-शास्‍त्रों में भोग लगाने का मंत्र, समय और सही तरीका बताया गया है. भोग लगाने के इन नियमों का पालन करना जरूरी है.

ना करें गलतियां

वरना भोग लगाने में गलतियां करने से देवी-देवता नाराज हो जाते हैं और अशुभ फल मिलता है.

भोग के बर्तन

भोग हमेशा सोने, चांदी, तांबे, पीतल या मिट्टी के बर्तन में लगाएं. कभी भी स्‍टील, एल्‍यूमनीनियम, कांच या प्‍लास्टिक के बर्तन में भोग ना लगाएं.

भोग का समय

भगवान को भोग लगाने के बाद उसे 15 से 20 मिनट बाद उठा लें. यह सभी में प्रसाद बांटें और स्‍वयं भी ग्रहण करें.

रखा ना छोड़ें भोग

भगवान के सामने भोग को घंटों तक ना रखा रहने दें. इससे घर में नकारात्‍मकता आती है.

सात्विक भोजन

भगवान को हमेशा भोग में सात्विक चीजें ही अर्पित करें. साथ ही भोग बनाने में शुद्धता-पवित्रता का ध्‍यान रखें.

भोग लगाने का मंत्र

भोग लगाते समय यह मंत्र पढ़ें - 'त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।' ताकि भगवान आपका भोग स्‍वीकार करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story