नौकरी की तलाश में खा चुके हैं दर–बदर के धक्के तो जान लें कही कमजोर तो नहीं आपका बृहस्पति
Zee News Desk
Aug 23, 2023
1. बृहस्पति के कमजोर होने से कैसे बदलती है जिंदगी आइए जानते है इससे जुड़ी बातें
2. बृहस्पति का संबंध धनु और मीन राशि से होता है और यह 12 साल तक एक राशि में रहता है.
3. ज्योतिष में यदि बृहस्पति की स्थिति मजबूत हो तो उस व्यक्ति को सामाजिक स्थिति, धन, शिक्षा और ज्ञान में वृद्धि होती है
4. अगर किसी की कुंडली में बृहस्पति कमजोर हो, तो अनेक प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि शिक्षा की कमी, निर्णय लेने की क्षमता में कमी, आर्थिक समस्याएं.
5. ज्योतिष में जूपिटर एक महत्वपूर्ण ग्रह है, जिसे गुरु भी कहा जाता है.
6. यह ब्रह्मांड में सबसे बड़ा ग्रह है और धरती पर बहुत अधिक प्रभाव डालता है.
7. जूपिटर धन, धर्म, ज्ञान, बुद्धि, पढ़ाई, विदेश यात्रा, संतान और उन्नति के क्षेत्र में शक्तिशाली होता है.
8. जब जूपिटर का स्थान और प्रभाव मजबूत होता है, तो व्यक्ति को धन, स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता मिलती है.
9. अगर जूपिटर कमजोर होता है तो व्यक्ति को धन, स्वास्थ्य और सफलता में कठिनाइयां आ सकती हैं.
10. बृहस्पति की नीच राशियां मिथुन और कन्या होती हैं, जिनमें यह ग्रह अशुभ माना जाता है.
11. बृहस्पति के वक्री गति में होने से भी इसके प्रभाव में बदलाव हो सकता है, जिससे यह अशुभ समय और बढ़ सकता है.
12. गुरुवार को पीपल के वृक्ष की पूजा भी बृहस्पति को खुश करने में मदद करती है.
Disclaimer:
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.