महाकुंभ में जानें का है प्लान, तो जरूर करें 7 पवित्र स्थलों के दर्शन
Dipesh Thakur
Dec 20, 2024
हनुमान मंदिर (सिविल लाइंस)
प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है. इस मंदिर को हनुमान निकेतन के नाम से भी जाना जाता है. यहां हनुमान जी की भव्य प्रतिमा है.
नागवासुकी मंदिर
प्रयागराज के दारागंज में नागवासुकी मंदिर स्थित है. पौराणिक मान्यता है कि समुद्र मंथन के बाद इस स्थान पर नागराज वासुकी ने विश्राम किया था. कहते हैं कि इस मंदिर में दर्शन किए बिना संगम नगरी की तीर्थयात्रा अधूरी मानी जाती है.
मनकामेश्वर मंदिर (कीडगंज)
मनकामेश्वर मंदिर, प्रयागराज के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है. यह त्रिवेणी संगम के किनारे स्थित है.यहां से मां गंगा की बहती लहरों का नजारा अद्भुत होता है.
भारद्वाज आश्रम (बालसन चौराहा)
भारद्वाज आश्रम, प्रयागराज के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में एक है. मान्यता है कि वनवास के लिए जाते वक्त श्रीराम आये थे और मुनि भरद्वाज ने उन्हें चित्रकूट जाने का मार्ग बताया था.
लेटे हनुमान जी
प्रयागराज संगम से 800 मीटर दूर बंधवा स्थित लेटे हनुमान जी का मंदिर स्थित है. यह मंदिर एक बांध पर है, इसलिए इसे बंधवा हनुमान मंदिर कहा जाता है. यहां हनुमानजी मूर्ति लेटी हुई है.
त्रिवेणी संगम
त्रिवेणी संगम प्रयागराज के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. यहां तीन नदियों (गंगा, यमुना और सरस्वती) का संगम होता है और इसी जगह पर 12 साल पर कुंभ का आयोजन होता है.
आदि शंकर विमान मंडपम (संगम क्षेत्र)
प्राचीन शंकर विमान मंडपम मंदिर प्रयागराज के सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिरों में से एक है. मंदिर में स्थापित शिव लिंगम स्वयंभू है. मान्यता है कि यह पौराणिक काल से ही अस्तित्व में है जब भगवान शिव स्वयं यहां निवास करते थे.