किन स्थितियों में नहीं छूने चाहिए बड़े-बुजुर्गों के पैर, हो सकता है ये बड़ा नुकसान!

Ritika
Jun 17, 2023

बड़ा ही सम्मानीय

बड़े-बुजुर्गों के पैर छुना बड़ा ही सम्मानीय माना जाता है जो एक सदियों पुरानी परंपरा है.

कम उम्र के लोगों के पै

कई बार ऐसा भी देखा गया है कि बड़े लोग भी अपने से कम उम्र के लोगों के पैर छुते हैं.

कन्‍याओं के पैर छूकर

छोटी बच्चियों और कन्‍याओं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी खास माना जाता है.

हाथ जोड़कर भी आशीर्वाद

कुछ ऐसी स्थिति होती है जहां पर बड़े -बुजुर्गों के पैर नहीं छूने चाहिए वहां पर आप हाथ जोड़कर भी आशीर्वाद ले सकते हैं.

श्मशान

अगर कोई भी बड़े-बुजुर्गों श्मशान से लौट रहें हो तो भी आपको पैर नहीं छूने चाहिए.अंतिम संस्‍कार से लौटने वो अशुद्ध माने जाते हैं.

मंदिर में

मंदिर में भी आपको पैर नहीं छूने चाहिए वहां पर भगवान के समान कोई भी बड़ा नहीं होता है.

इंसान सो रहा होता है

जब कोई इंसान सो रहा होता है तो ऐसे में भी आपको पैर छूने से बचना चाहिए सोए हुए व्‍यक्ति के पैर छूना बहुत अशुभ माना जाता है.

अशुद्ध अवस्‍था

अगर कोई भी इंसान अशुद्ध अवस्‍था में है तो इसको भी पैर छूने से बचना चाहिए.

पाठ-पूजा

जब कोई पाठ-पूजा कर रहा होता है तो उसकी आराधना पूरी होना का इंतजार करे ना की आराधना के बीच में ऐसा करें.

VIEW ALL

Read Next Story