भारत के किस मंदिर में दिए जाते हैं प्रसाद में सोने-चांदी के आभूषण

Pooja Attri
Aug 15, 2023

भारत में बहुत से ऐसे मंदिर हैं जो बहुत पुराने और चमत्कारी हैं. आज हम आपको ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां प्रसाद में मिलते हैं सोने के आभूषण.

महालक्ष्मी मंदिर

वैसे तो मंदिरों में प्रसाद के रूप में लड्डू, फल या मिठाई दिए जाते हैं. वहीं रतलाम में महालक्ष्मी का एक ऐसा मंदिर है जहां प्रसाद में भक्तों को सोने के गहने दिए जाते हैं.

कुबेर का दरबार

इस मंदिर में कुछ दिनों के लिए कुबेर का दरबार लगता है इन दिनों में यहां प्रसाद के रूप में भक्तों को सोने के आभूषण दिए जाते हैैं.

भक्तों की भीड़

महालक्ष्मी के इस मंदिर में सालभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है. जहां आकर भक्त जन अपनी श्रृद्धा से सोना, चांदी या नगदी चढ़ाते हैं.

महालक्ष्मी का श्रृंगार

दिवाली और धनतेरस के दिन इस मंदिर में खासतौर पर भक्तजन ढेर सारे सोने और चांदी के आभूषण चढ़ाते हैं. इसी दौरान मां का श्रृंगार भी किया जाता है.

पुलिस की तैनाती

इस मंदिर में इतनी भारी मात्रा में सोना चांदी चढ़ाया जाता है कि 24 घंटे पुलिस की तैनाती और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाती है.

चढ़ावे का हिसाब

मंदिर समिति मंदिर के चढ़ावे में मिले सोने, चांदी और नकदी का पूरा हिसाब किताब रखती है. यहां से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं जाता है.

घर में बरकत

ऐसा माना जाता है कि यहां के प्रसाद में मिले सोने, चांदी या नकदी को घर में संभालकर रखना चाहिए. इससे घर में बरकत आती है.

महालक्ष्मी का ये मंदिर बहुत ही फेमस है. यहां आने वाले हर भक्त जन की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story