भारत के वो मंदिर, जिनके प्रसाद के दीवाने हैं भक्त

भारत में मंदिरों की कमी नहीं. कोई अपने मान्यता की वजह से फेमस है तो किसी का आर्किटेक्चर नायाब है.

लेकिन कुछ मंदिर ऐसे भी हैं, जो अपने प्रसाद की वजह से फेमस हैं. आइए आपको इन मंदिरों के बारे में बताते हैं.

तिरुपति बालाजी मंदिर

तिरुपति बालाजी मंदिर में हर साल लाखों-करोड़ों भक्त आते हैं. यह मंदिर अपने लड्डू प्रसाद की वजह से फेमस है.

वैष्णो देवी मंदिर

हिंदुओं के लिए वैष्णो देवी मंदिर की बहुत ज्यादा मान्यता है. यहां भक्तों को पिंडी चना का प्रसाद मिलता है.

सिद्धिविनायक मंदिर

गणपति बप्पा का आशीर्वाद पाने के लिए हर साल लाखों लोग मुंबई जाते हैं. यहां भक्तों को मोदक का प्रसाद मिलता है.

जगन्नाथ मंदिर

चार धामों में से एक जगन्नाथ मंदिर अपने महाप्रसाद के लिए फेमस है, जिसमें चावल, दाल, सब्जी और मिठाई होती है.

माता वैष्णो देवी मंदिर

जम्मू-कश्मीर में यह माता वैष्णो देवी का एक और मंदिर है. यहां भक्तों को आटा हलवा प्रसाद के तौर पर मिलता है.

काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी में हर साल लाखों भक्त बाबा के दर्शन करने आते हैं. भक्तों को बनारसी पान प्रसाद में दिया जाता है.

मीनाक्षी मंदिर

अपने शानदार आर्किटेक्चर के लिए फेमस यह मंदिर साउथ इंडियन डिश पोंगल के लिए फेसम है, जो चावल, मसूर की दाल, गुड़ और काजू दिए जाते हैं.

कामाख्या मंदिर

दुर्गा पूजा फेस्टिवल के दौरान भक्तों को कामाख्या मंदिर में 'कुमारी पूजा' प्रसाद में दिया जाता है.

गुरुवायुर मंदिर

गुरुवायुर मंदिर में भक्तों को पलपयासम दिया जाता है, जो एक तरह का मीठे दूध का हलवा होता है, जिसमें चावल और चीनी भी होता है.

बदरीनाथ मंदिर

बदरीनाथ मंदिर में भक्तों को लड्डू दिए जाते हैं, जो चीनी, घी और भुने हुए चने के आटे से बना होता है.

VIEW ALL

Read Next Story