बचपन में बेहद क्यूट दिखती थीं जया किशोरी, सामने आईं ये 7 फोटोज

Ritika
Jun 16, 2023

मोटिवेशनल स्‍पीकर

जया किशोरी ने काफी उम्र में मोटिवेशनल स्‍पीकर बनकर काफी लोगो के जीवन को सफल बनाया है. जया किशोरी लोगों को लगातार मोटिवेट करती रहती हैं.

किशोरी की बचपन की फोटोज

हाल ही में जया किशोरी की बचपन की फोटोज सामने आई हैं जिसमें वे बेहद क्यूट नजर आ रही हैं.

माथे पर टीका सिर पर कपड़ा

माथे पर टीका सिर पर कपड़ा बंधे जया कितनी खूबसूरत लग रही हैं.

भजन का काफी शोक

9 साल में ही उनको भजन का काफी शोक भी था और उनका गाना भी काफी भाता था.

टीवी में भजन

जया किशोरी पर उनके दादा-दादी का काफी प्रभाव पड़ा था और टीवी में भजन भी करती थी.

ब्राह्मण परिवार से है

ब्राह्मण परिवार से है जया किशोरी इसलिए उनको कृष्ण भक्ति में सराबोर होने का मौका मिला था.

शादी को लेकर काफी बातें

जया किशोरी की शादी को लेकर काफी बातें भी कही जाती है और उनको शादी करने का अभी कोई मन नहीं है.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ उनका नाम

उनका नाम अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ उनका नाम जुड़ा था जिसको लेकर जया ने मना कर दिया है.

माता-पिता उनके साथ

जया किशोरी कहती हैं जहां भी वो रहेगी उनके माता-पिता उनके साथ ही रहेगें.

VIEW ALL

Read Next Story