जया किशोरी ने नास्तिकों की बोलती की बंद? भगवान को नहीं मानने वालों से कही ये बात

Vinay Trivedi
May 11, 2023

कैसा है भगवान का नाम?

कथावाचक जया किशोरी ने कहा कि भगवान का नाम तो ऐसा है कि भगवान को नहीं मानने वाला भी दिक्कत में भगवान का नाम लेता है. ये सच है चाहे मैं ये बात हिंदी में कहूं या अंग्रेजी में.

नास्तिकों पर कही ये बात

जया किशोरी ने कहा कि व्यक्ति दिक्कत में होता है तो उसके मुंह से सबसे पहला नाम निकलता है हे भगवान! Oh God! हो सकता है कि वो व्यक्ति नास्तिक हो वो भगवान को नहीं माने.

ऐसी है भगवान की कृपा

कथावाचक जया किशोरी ने आगे कहा कि पर ये भगवान की कृपा ही है कि दिक्कत में याद तो भगवान ही आते हैं. कोई भले ही नास्तिक हो.

श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त हैं जया किशोरी

बता दें कि जया किशोरी खुद को भगवान कृष्ण का अनन्य भक्त बताती हैं. वह काफी कम उम्र से ही भागवत कथा सुना रही हैं.

मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं जया किशोरी

जान लें कि जया किशोरी कथावाचक होने के साथ ही एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. वो समाज से जुड़े से अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं.

कैसे देनी चाहिए शिक्षा?

वहीं, शिक्षा पर जया किशोरी ने कहा कि शिक्षा वाणी से देने के बजाय, आचरण से दी जाए तो ज्यादा प्रभावशाली होती है.

इंसान कैसे बने ताकतवर?

कथावाचक जया किशोरी के मुताबिक, अपनी भावनाओं अगर आप दबाते हैं तो इससे आप स्ट्रॉन्ग नहीं बनते हैं. ये असल में आपको कमजोर करता है इसलिए भावनाओं को बाहर आने देना चाहिए.

जीवन में सफलता का मूल मंत्र

जया किशोरी ने ये भी कहा कि अगर जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो सोचना कम शुरुआत जल्दी वादा कम साबित जल्दी बताना कम दिखाना जल्दी.

इंसान कैसे संवार सकता है जिंदगी?

कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने ये भी कहा कि लोगों की सुनोगे तो बिखर जाओगे, भगवान की सुनोगे तो संवर जाओगे.

VIEW ALL

Read Next Story