4 लाख साल से भी बड़ा है कलयुग, जया किशोरी ने बताया- अभी हुए कितने साल और कब होगा अंत

Ritika
Jul 25, 2023

पुराणों में चार युग

हम सबको जैसे पता ही है पुराणों में चार युगों को बताया गया है.

बुराइयां

अभी जो चल रहा है उसे ही कलयुग कहा गया है और इसमें काफी हद तक बुराइयां बढ़ जाएगी.

कलयुग कब शुरु

जया किशोरी ने बताया है कलयुग कब शुरु हुआ है और इसका कब अंत होने वाला है.

जया किशोरी ने बताया

जया किशोरी ने बताया कलयुग 4 लाख 32 हजार का कलयुग है और अभी इसे केवल 5 हजार से कुछ ही समय हुआ है.

बेहद ही हिंसक

राजा परिक्षित के हर समय में बेहद ही हिंसक दिखाया गया है.

राजा परिक्षित

कलयुग ने राजा परिक्षित से कहा मुझ में बेहद ही अवगुण हैं ऐसे समय में भगवान को पाना भी आसान है.

भगवान का नाम

ऐसा कहा गया है कि केवल आप भगवान का नाम ही ले लो उसी से सब कुछ ठीक हो जाएगा.

कलयुग की शुरुआत

संत अमोघ लीला दास जी ने बताया है कि कलयुग की शुरुआत 28 फरवरी 3120 ईसा में हुई थी.

4 लाख

अभी कलयुग के करीब 4 लाख 26 हजार 857 साल बाकी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story