भारत की अपवित्र नदी, जिसका नाम सुनकर ही कांप जाते हैं लोग

Zee News Desk
Aug 06, 2023

नदियों की होती है पूजा-

भारत में कई पवित्र नदियां हैं. जिनका बहुत ही महत्व है. कहते हैं कि नदियों में स्‍नान करने भर से ही आप सारे पापों से मुक्त हो जाते हैं

अपवित्र नदी-

लेकिन क्या आप जानते हैं हमारे देश में ऐसी नदी है जिसे लोग छूने से भी कांपते हैं.

पुण्य बदल जाएंगे पाप में-

लोगों का मानना है कि अगर उन्होंने इस नदी के पानी को छू लिया तो उनका सत्यानाश हो जाएगा.

बिहार के कैमूर जिले से उद्गम-

इस नदी का नाम कर्मनाशा नदी है. कर्मनाशा नदी का उद्गम बिहार के कैमूर जिले से हुआ है

दो शब्दों से मिलकर बना है नाम-

कर्मनाशा 2 शब्दों कर्म और नाश से मिलकर बना है जिसका अर्थ है कर्म का नाश होना.

क्या है मान्यता-

मान्यता है कि सत्यव्रत आसमान में उल्टे लटके रहे और उनके मुंह से लार गिरने लगी, जिससे कर्मनाशा नदी का उदय हुआ.

गुरु वशिष्‍ठ ने दिया श्राप-

गुरु वशिष्‍ठ ने सत्‍यव्रत को श्राप दे दिया और अब मान्यता है कि इसीलिए कर्मनाशा नदी इसी श्राप की वजह से नदी शापित है.

छूने से भी डरते हैं लोग-

कहा जाता है कि इस नदी के पानी को छू भर लेता है उसका बना बनाया काम भी बिगड़ जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story