तुलसी की पूजा के दौरान ये 5 गलतियां न करें, वरना मिलेंगे बुरे परिणाम
Zee News Desk
Oct 19, 2024
कार्तिक महीना
कार्तिक महीना भक्ति और पुण्यदान का समय है. इस महीने तुलसी की पूजा का खास महत्व है.
तुलसी की महिमा
तुलसी को भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है, इसमें मां लक्ष्मी का वास भी होता है.
तुलसी और शालिग्राम का विवाह
कार्तिक के अंत में तुलसी जी का भगवान शालिग्राम के साथ विवाह होता है.
सुबह तुलसी के पत्ते तोड़ना
इस महीने तुलसी के पत्ते सिर्फ सुबह ही तोड़ने चाहिए.
शाम को पत्ते न तोड़ना
शाम के बाद तुलसी के पत्ते तोड़ना शुभ नहीं होता, इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
रविवार को दीपक न जलाएं
कार्तिक महीने के रविवार को तुलसी के नीचे दीपक नहीं जलाना चाहिए.
गणेश और दुर्गा जी
तुलसी के पत्ते भूलकर भी भगवान गणेश और मां दुर्गा को नहीं चढ़ाना चाहिए.
बिना नहाए तुलसी न छूएं
कुछ लोग बिना नहाए तुलसी का पौधा छूने लगते हैं, ऐसा करने से पाप लगता है.
ध्यान रखें
कार्तिक महीने में तुलसी की पूजा करते समय इन गलतियों से बचें.
Disclaimer: ये लेख केवल जानकारी देने के लिए है. इसे पेशेवर सलाह की जगह न लें. किसी भी धार्मिक या आध्यात्मिक निर्णय से पहले अपने गुरु या विशेषज्ञ से सलाह लें.