करवा चौथ और तीज व्रत में क्या अंतर है? शिव-पार्वती और चांद से है अनोखा कनेक्शन

Zee News Desk
Oct 19, 2024

करवा चौथ और तीज, दोनों ही त्योहार महिलाओं के लिए खास हैं.

ये दोनों त्योहार महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती हैं. दोनों ही व्रत निर्जला रखा जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं की हरतालिका तीज और करवा चौथ के बीच अंतर क्या होता है. आइए जानते हैं.

करवा चौथ और तीज, दोनों ही त्योहारों महिलाएं बड़े उत्साह से मानती हैं. इस दिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं, मेहंदी लगाती हैं और तैयार होती हैं.

करवा चौथ और तीज, दोनों ही त्योहारों पर महिलाएं अपने पति के लिए तैयार होती हैं.

ये दोनों त्यौहार अलग-अलग समय और महीनों में मनाए जाते हैं. करवा चौथ पर चंद्र देव की पूजा होती है, जबकि तीज पर शिव-पार्वती की पूजा होती है.

करवा चौथ पर व्रत शाम को चांद निकलने पर तोड़ा जाता है, जबकि तीज पर पूरे दिन निर्जला व्रत रखा जाता है.

करवा चौथ को करक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.

तीज को तीजा और हरतालिका तीज भी कहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story