भाई के लिए राखी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो टूट सकता है रिश्ता
Zee News Desk
Aug 09, 2023
रक्षा बंदन का पर्व सावन महीने मनाया जाता है. 2 दिन रक्षा बंदन का ये पवन त्यौहार मनाया जाता है. इस साल रक्षा बंधन 31 अगस्त को मनाया जाएगा। गुरुवार के दिन रक्षा बंदन शुभ रहेगा
ज्योतिष
धर्म और ज्योतिष में हर शुभ काम करने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, ताकि उस काम का शुभ फल मिले
धर्म-शास्त्रों
रक्षाबंधन को लेकर भी धर्म-शास्त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं. इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए, वरना भाई-बहन के जीवन में कष्ट या संकट आ सकता है.
खरीदते समय ध्यान रखें
राखी एक पवित्र चीज है. इसे रक्षासूत्र भी कहा जाता है.राखी खरीदते समय ध्यान रखें कि उस पर कोई अशुभ चिह्न ना बना हो.
लास्टिक
कभी भी प्लास्टिक या ऐसे ही किसी अशुभ चीज से बनी राखी ना खरीदें
अशुभ
कभी भी भाई को काले रंग की राखी ना बांधें, ऐसी राखी अशुभ होती है
देवी-देवता
देवी-देवता की तस्वीर वाली राखी भी ना खरीदें. इससे देवी-देवता का अपमान होता है
खंडित
कभी भी खराब या खंडित राखी भाई को नहीं बांधें
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है