इस मंदिर में हनुमान जी बताते हैं भविष्य, जानिए क्या है रहस्य?
Zee News Desk
Aug 23, 2023
1. इस हनुमान मंदिर में आपके भविष्य को देखकर, आप भी चौंक जायेंगें
2. मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के बोलाई गांव में सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान मंदिर हैं. यह मंदिर भविष्य दिखाने के लिए जाना जाता है.
3. यहां पर वर्ष 1959 में संत कमलनयन त्यागी ने अपने पारिवारिक जीवन को त्याग कर इस स्थान को अपनी तपोभूमि बनाया था.
4. मंदिर को बनाने के लिए लाल बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है. यह मंदिर एक ऊंचे चबूतरे पर बनाया गया है.
5. मंदिर में जाने वाले भक्तों को हनुमान जी के दर्शन के समय अपना भविष्य दिखाई देता है.
6. सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान मंदिर रतलाम-भोपाल रेलवे ट्रैक के बीच बोलाई स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर दूर है.
7. ऐसी मान्यता है कि मंदिर के सामने से गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड पहले ही अपने आप ही कम हो जाती है.
8. भारत का यह एकमात्र मंदिर है, जहां हनुमान जी के साथ गणेश जी की प्रतिमा भी विराजमान है.
9. यहां पर प्रत्येक शनिवार, मंगलवार और बुधवार को दूर-दूर से श्रद्धालु अपना भविष्य जानने आते हैं. मंदिर एक ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर है और यह मध्य प्रदेश के पर्यटन का एक महत्वपूर्ण केंद्र है.
10. भक्तों का मानना है की जो भी यहां आता है, हनुमान जी उसको भविष्य का अंदेशा देकर सचेत करते है. किसी बड़ी दुर्घटना से बचाने में मदद करते हैं.