मंदिर में क्यों बजाई जाती है घंटी? जान लीजिए वैज्ञानिक कारण

Zee News Desk
Aug 25, 2023

1. मंदिर में बजाई जाने वाली घंटी से जुड़े है आपके स्वास्थ्य के कौन से फायदे?

2. आपने हमेशा ही देखा होगा कि मंदिरों में प्रवेश द्वार पर घंटी लगाई जाती है.

3. हिंदू धर्म में यह प्राचीन परपंरा बहुत समय से चली आ रही है. घंटी पूजा के लिए बहुत जरूरी यंत्र मानी जाती है.

4. घर में भी आरती करते समय घंटी बजाई जाती है, घंटी से जुड़ा बहुत बड़ा कारण आपको शायद आज तक नही पता होगा.

5. हालांकि घंटी की आवाज से आत्मिक शांति का अनुभव और मस्तिष्क और शरीर में उर्जा का संचार होता है.

6. घंटी की आवाज से हमारे आस-पास की निगेटीव एनर्जी दूर हो जाती है.

7. मेडिकल सांइस के अनुसार से पर्यावरण शुद्ध होता है और लोग लंबे समय तक स्वस्थ रहते है.

8. घंटी से निकलने वाली ध्वनि करीब 7 सेकेंड तक गूंजती रहती है.इससे मस्तिष्क के विकास में सहायक होता है.

9. घंटी की ध्वनि तरंगे वायुमंडल के हानिकारक सूक्ष्म जीवों और विषाणुओं को नष्ट कर देती हैं.

10. पुराणों की बात मानी जाए तो घंटी की ध्वनि से 'ॐ' की ध्वनि उत्पन्न होती है. जो मन और मस्तिष्क के लिए फायदेमंद होती है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story