नागा साधुओं से जुड़ी ये बातें रोंगटे खड़े कर देंगी आपके, कर देते हैं अपना ही पिंड दान

Zee News Desk
Aug 02, 2024

नागा साधु से जुड़े तथ्य

साधु संत से भी ज्यादा उपाधि में बड़े नागा साधुओं को माना जाता है, आपको बता दें कि नागा साधुओं से जुड़े कई तथ्य हैं

धूनी या भस्म

नागा साधु अपने शरीर में धूनी या भस्म लगाकर घूमते हैं, आज हम आपको नागा साधुओं से जुड़े कई तथ्य के बारे में बताने वाले हैं

नागा साधु कभी भी वस्त्र पहनते हैं

नागा साधु कभी भी कपड़े नहीं पहनते हैं, साथ ही कपकपाती ठंड में भी बिना वस्त्र के ही रहते हैं

शरीर में भस्म लगाकर घूमते हैं नागा साधु

नागा साधु हमेशा अपने शरीर में भस्म लगाकर घूमते हैं.

12 साल का समय

आपको बता दें कि नागा साधु बनने के लिए पूरे 12 साल का समय लग जाता है, जिसमे से शुरू के 6 साल बहुत ही महत्व रखते हैं

नागा पंथ

इन 6 सालों में वो नागा पंथ में शामिल होने के लिए सभी जानकारी लेते हैं

12 साल की अवधि के बाद ही नागा साधु कुंभ मेले में आपने सभी वस्त्र का त्याग कर देते हैं

आजीवन ब्रह्मचारी

नागा साधुओं को आजीवन ब्रह्मचारी रहने की जी शिक्षा दी जाती हैं, इसी के बाद ही उन्हें महापुरुष की उपाधि प्राप्त होती है

आपको जानकर हैरानी होगी कि नागा साधु अपना ही खुद का पिंड दान कर देते हैं

7 घरों में भिक्षा

नागा साधुओं को केवल 7 घरों में भिक्षा लेने की अनुमति होती है, कभी कभी तो नागा साधुओं को भूखा रहना होता है

VIEW ALL

Read Next Story