आ रहा है सावन का आखिरी सोमवार ,कर लें अनाज के यह उपाय

Zee News Desk
Aug 23, 2023

1. सावन के आखिरी सोमवार को शिव जी को प्रसन्न करने के लिए कर लें यह उपाय, बरसेगी शिव की कृपा

2. शिवलिंग पर 108 चावल के दाने गिनकर चढ़ाने से कुण्डली में चंद्रमा ऊंचा होता है.

3. शिवलिंग पर 108 दाने गेहूं के चढ़ाने से सूर्य देव प्रसन्न होते है,सूर्य उच्च होने से नौकरी लगने के आसार बढ़ जाते है.

4. शिवलिंग पर 108 दाने मसूर दाल चढ़ाने से मंगल ग्रह को बलवान होता है जिससे कोर्ट केस में जीत हासिल होती है.

5. शिवलिंग पर 108 दाने मूंग चढ़ाने से बुध ग्रह की स्थिति पर प्रभाव पड़ता है.

6. शिवलिंग पर 108 दाने चना दाल चढ़ाने से गुरू ग्रह प्रसन्न होता है. जिससे शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की मिलती है.

7. शिवलिंग पर 108 दाने मिश्री के चढ़ाने से नाराज शुक्र ग्रह शांत होता है.

8. शिवलिंग पर 108 दाने काली उड़द के चढ़ाने से अगर शनि की साढ़े साती से परेशान है तो आराम मिलेगा.

9. शिवलिंग पर 108 दाने सप्त अनाज के चढ़ाने से राहू/ केतु से होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

10. शिवलिंग पर 108 बेलपत्र पर चंदन से राम का नाम लिखकर चढ़ा दें. साल भर शिव की महिमा आप पर बनी रहेगी.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story