भगवान परशुराम ने अपने पिता से ये तीन वरदान मांग, निभाया था एक सच्चे पुत्र का धर्म

Nov 26, 2024

भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार और हिंदू धर्म के एक प्रमुख देवता माने जाते हैं.

भगवान परशुराम के पिता, महर्षि जमदग्नि ने एक बार अपने पुत्र से अपनी पत्नी रेणुका का वध करने को कहा.

जिसके बाद परशुराम जी ने अपने पिता से बिना कोई सवाल पूछे ये किया था.

जिसके बाद उन्होंने अपने पिता से तीन वरदान मांगा था. वो वरदान इस प्रकार है.

माता का पुनर्जीवन

सबसे पहले, परशुराम जी ने अपनी माता रेणुका को पुनर्जीवित करने का वरदान मांगा.

भाइयों का मोक्ष

उन्होंने अपने अन्य भाइयों को, जिन्होंने अपने पिता की आज्ञा का पालन नहीं किया था, मोक्ष देने का वरदान मांगा.

अमरत्व

परशुराम जी ने अमरत्व का वरदान मांगा, ताकि वह हमेशा धर्म की रक्षा कर सकें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story