Sankashti Chaturthi के ये उपाय दूर कर देंगे बड़ी से बड़ी विघ्‍न-बाधा

Shraddha Jain
Jun 24, 2024

आषाढ़ मास की संकष्‍टी चतुर्थी 25 जून, मंगलवार को है. इसे कृष्‍णपिंगल संकष्‍टी चतुर्थी कहते हैं.

वहीं मंगलवार को पड़ने वाली चतुर्थी अंगारकी चतुर्थी कही जाती है. चतुर्थी व्रत अंगारकी चतुर्थी से ही शुरू किया जाता है.

संकष्टी चतुर्थी श्री गणेश की प्रिय तिथि है. इस दिन गणेश जी की पूजा करना, उपाय करना जीवन की हर विघ्‍न-बाधा दूर कर देता है.

चतुर्थी के उपाय

यदि आप परेशानियों, कष्‍टों से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपने जीवन में सुख-समृद्धि व सफलता की एंट्री चाहते हैं तो चतुर्थी पर ये उपाय कर लें.

मोदक करें अर्पित

संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश को पूजा में गेंदे के फूल, हल्‍दी-कुमकुम, दूर्वा, मोदक, मिठाई जरूर अर्पित करें. हर काम सफल होगा.

गणेश मंत्र का जाप

गणेश चतुर्थी के दिन धनदाता गणेश जी के 'ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः' मंत्र का जाप करें.

शमी के पेड़ की पूजा

संकष्टी चतुर्थी के दिन शमी के पेड़ का पूजन करें और गणपति बप्‍पा को शमी के पत्ते अर्पित करने से दुख-दरिद्रता दूर होगी.

गणेश पंचरत्न स्तोत्र का पाठ

अपने घर का सपना पूरा करने के लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन श्री गणेश पंचरत्न स्तोत्र का पाठ करना अचूक उपाय है.

VIEW ALL

Read Next Story