घर में लक्ष्‍मी जी की मूर्ति रखने के नियम

Shraddha Jain
Jun 13, 2024

मां लक्ष्‍मी की मूर्ति

घर में धन की देवी मां लक्ष्‍मी की फोटो या मूर्ति स्‍थापित करना बहुत शुभ होता है. रोजाना लक्ष्‍मी जी की पूजा करने से धन बढ़ता है.

लक्ष्‍मी जी की मूर्ति रखने के नियम

इसके लिए जरूरी है कि लक्ष्‍मी जी की सही मूर्ति घर में स्‍थापित की जाए और विधि-विधान से पूजा की जाए.

जरूर पालन करें नियम

धर्म-शास्‍त्रों में घर में लक्ष्‍मी जी की मूर्ति रखने के नियम बताए गए हैं. जिनका पालन जरूर करें.

ना रखें एक से ज्‍यादा मूर्ति

कभी भी घर में मां लक्ष्‍मी की एक से ज्‍यादा मूर्ति ना रखें. इससे नकारात्‍मकता बढ़ती है.

जमीन पर ना रखें मूर्ति

लक्ष्मी जी की मूर्ति घर के मंदिर में या टेबल-चौकी पर रखें. गलती से भी लक्ष्‍मी माता की मूर्ति जमीन पर न रखें.

बायीं ओर रखें या दायीं ओर

मां लक्ष्मी की मूर्ति को गणेश जी की मूर्ति के दायीं ओर और कुबेर जी की मूर्ति के बायीं ओर रखना चाहिए.

लक्ष्‍मी जी की मूर्ति रखने की दिशा

मां लक्ष्मी की प्रतिमा को घर के ईशान कोण यानी कि उत्तर पूर्व दिशा में रखें.

कमल पर बैठी हुई मां लक्ष्‍मी

घर में मां लक्ष्‍मी की कमल पर बैठी हुई मूर्ति ही रखें. खड़ी हुई मुद्रा की मूर्ति रखने से घर में पैसा नहीं टिकता है.

VIEW ALL

Read Next Story