आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध 10 बड़े धार्मिक और पर्यटन स्थल

Aug 31, 2023

वाराणसी में धार्मिक स्थल

वाराणसी में शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंगों में काशी विश्वनाथ का मंदिर यहीं पर है और इसके साथ ही भारत माता मंदिर, बीएचयू, सारनाथ, घाटों का मनोरम दृश्य भी यहीं पर देखने को मिलेगा

प्रयागराज में धार्मिक व पर्यटन स्थल

प्रयागराज में संगम का कुंभ मेला, कड़ा धाम, संग्रहालय, स्वराज भवन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रमुख पर्यटन स्थल हैं

मथुरा में धार्मिक स्थल

भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में गोकुल, वृंदावन, बरसाना और गोवर्धन जो एक बार जरूर देखना चाहिए

कुशीनगर बुद्ध स्थल

कुशीनगर एक बौद्ध तीर्थ स्थल है जहां पर भगवान बुद्ध ने अपने अंतिम उपदेश दिए

अयोध्या में धार्मिक और पर्यटन का उत्तम स्थान

अयोध्या श्री राम जी की जन्मभूमि है. यहां सरयू घाट धार्मिक और पर्यटन का उत्तम स्थान है

देवगढ़ जैन धार्मिक स्थल

देवगढ़ जैन धार्मिक स्थल है जहां पर 31 जैन मंदिर हैं और विष्णु जी का गुप्तकालीन कला का श्रेष्ठ मंदिर है

लखनऊ नवाबों का शहर

लखनऊ नवाबों का शहर व लक्ष्मनपुरी के नाम से भी जाना जाता है यहां पर मनकामेश्वर मंदिर, इमामबाड़ा, अंबेडकर मेमोरियल पार्क, जामा मस्जिद, ऐतिहासिक पिक्चर गैलरी, रूमी दरवाजा अनेक मुगल ऐतिहासिक स्थल पर्यटन के लिहाज से देखने को मिलेगा

चित्रकूट प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना

चित्रकूट वही स्थल है जहां पर भगवान राम ने सीता और लक्ष्मण के साथ वनवास काटा था. यहां पर हनुमानधारा जानकी कुंड और कामदगिरी मंदिर सहित अनेक प्राकृतिक स्‍थल हैं

झांसी एक ऐतिहासिक स्थल

झांसी में रानी लक्ष्मीबाई का महल, संत जूड चर्च, झांसी का किला, बरुआसागर और गणेश मंदिर, महालक्ष्मी मन्दिर, उ. प्र. सरकार म्यूजियम स्थित है

आगरा पर्यटकों की पसंदीदा स्थल

आगरा में ताजमहल, ऐतिहासिक बुलंद दरवाजा, आगरा फोर्ट और मंदिरों में राजेश्वर, मनकामेश्वर व पृथ्वीनाथ मंदिर प्रसिद्ध हैं जहाँ घूमकर लुफ्त उठाया जा सकता है

VIEW ALL

Read Next Story