Dhanteras 2023: धनतेरस पर ये 3 दीपक करेंगे 13 दीपक का काम, बस इस जगह जलाएं
Nov 06, 2023
Deepdan ke Upay
दिवाली का त्योहार धनतेरस के दिन से शुरु हो जाता है. इस दिन भगवान धनवंतरी की पूजा की जाती है.
मां लक्ष्मी की कृपा
धनतेरस का त्योहार घर में सुख समृद्धि और धनलाभ लेकर आता है. इसी के साथ मां लक्ष्मी की असीम कृपा बरसती है.
धनवंतरी
पौराणिक कथाओं के अनुसार धनतेरस पर भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था.
13 दीपक
धनतेरस के दिन घर में 13 दीपक जलाना शुभ माना जाता है. आप किसी कारण वश 13 दीपक नहीं जला पाते हैं तो आप 3 दीपक जला सकते हैं.
3 दीपक
13 की 3 दीपक जलाने का भी महत्व है. 3 दीपक को घर के इन तीन जगह पर रखने से फल की प्राप्ती होती है.
घर के मंदिर में अखंड दीपक
धनतेरस के दिन घर के मंदिर में अखंड दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होगा और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
काली गुंजा
धनतेरस के दिन दीपक जलाएं और उसमें दो काली गुंजा डाल दें. इस दीपक को घर के मुख्य द्वार पर अन्न की ढेरी बना कर रख दें. ऐसा करने से पूरे साल भर धन की कमी नहीं होगी.
ईशान कोण
धनतेरस पर घर के ईशान कोण पर दीपक जलाएं. इस दीपक में रुई बत्ती की जगह कलावे का इस्तेमाल करें. अगर संभव हो पाए तो इस दीपक को दिवाली तक जलाएं रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.