छोटी दिवाली पर इतने ही दीये जलाएं, मां लक्ष्मी की कृपा पाएं

Nov 08, 2023

Choti Diwali 2023

दिवाली का त्योहार धनतेरस के पर्व से शुरू हो जाता है. भारत में दिवाली दो दिन मनाई जाती है.

दो दिन दिवाली

छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली भारत में मनाई जाती है. सब लोग बड़ी दिवाली पर दीपक तो जलाते ही हैं.

छोटी दिवाली

क्या आप जानते हैं कि छोटी दिवाली पर कितने दीपक जलाने चाहिए. आइए जानते हैं.

5 दीपक

छोटी दिवाली पर 5 दीये जलाना शुभ माना जाता है. इसके अलावा आप 7, 14, 17 दीपक भी जला सकते हैं.

सरसो का तेल

छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है. इस दिन सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ होता है.

5 दीयों का स्थान

5 दीयों में पहला दीया ऊंच स्थान पर, दूसरा किचन में, तीसरा पीपल के पेड़ पर, चौथा पानी रखने की जगह पर और पांचवा घर के मेन गेट पर रखना चाहिए.

4 मुखी दीपक

घर में मुख्य द्वार पर हमेशा चार मुखी दीया जलाना चाहिए. लंबी बत्ती का प्रयोग शुभ माना जाता है.

लंबी आयु

मेन गेट पर दीपक जलाने के बाद लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ की कामना करनी चाहिए. इससे घर में सबका स्वास्थ ठीक रहता है.

Disclaimer

ये लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story