हनुमान जी की ये मुद्राएं देती हैं अलग-अलग संकेत! जानिए इनका मतलब

Ritika
Jun 05, 2023

संकट मोचन भी कहते हैं

हिंदू धर्म में सभी भगवानों में से एक हैं हनुमान जी. इनको लोग संकट मोचन भी कहते हैं.

परेशानियां नहीं होती है

इनकी पूजा करने से लोगों को किसी भी तरह की परेशानियां नहीं होती है.

अलग-अलग मुद्राओं

आपने हनुमान जी की फोटो को अलग-अलग मुद्राओं में देखा होगा इन मुद्राओं का महत्व भी अलग-अलग है.

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में उनकी अलग-अलग मुद्राओं की पूजा की जाती है लेकिन आपको शायद ही पता होगा इसका महत्व.

पर्वत उठाते हुए हनुमान की मुद्राएं

पर्वत उठाते हुए हनुमान की मुद्राएं तो आपने देखी ही होगी लेकिन आपको इसके बारे में पता है आपको मनुष्य के अंदर साहस, बल, विश्वास और जिम्मेदारी का भाव पैदा करवाती है.

उड़ते हुए हनुमान की फोटो

उड़ते हुए हनुमान की फोटो की भी फोटो आपने देखी ही होगी इसका मतलब होता है सफलता एवं उन्नति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

प्रभु श्री राम का भजन करते हुए हनुमान

प्रभु श्री राम का भजन करते हुए हनुमान जी की फोटोज आपने देखी ही होगी इससे घर में हमेशा भक्ति और विश्वास का भाव रहता है.

पंचमुखी हनुमान

पंचमुखी हनुमान जी की फोटो इसका मतलब है कि आपकी जो भी बधांए आ रही है वो दूर हो जाएगी.

छाती में राम को दिखाती मुद्रा

छाती में राम को दिखाती मुद्रा यह एक विश्वास, सच्ची निष्ठा और समर्पण का प्रतीक होती है.

VIEW ALL

Read Next Story