अच्‍छे दिन शुरू होने के ये हैं संकेत, खुद घर चलकर आती हैं मां लक्ष्‍मी

Shraddha Jain
Apr 10, 2024

अच्‍छे दिन

बुरा वक्‍त हमेशा नहीं रहता है और इसके बाद अच्‍छे दिन जरूर आते हैं. वास्‍तु शास्‍त्र में अच्‍छे दिन शुरू होने के संकेतों के बारे में बताया गया है.

ईश्‍वरीय कृपा

जीवन में बड़े बदलाव होने के पहले भगवान कुछ संकेत देते हैं. आज हम ऐसे ही संकेतों के बारे में जानते हैं, जो बताते हैं कि आप पर ईश्‍वरीय कृपा होने वाली है.

ब्रह्म मुहूर्त में नींद खुलना

यदि आपकी कई दिन तक सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच अपने आप नींद खुले तो यह इशारा है कि आपके जीवन में कुछ अच्‍छा होने वाला है.

गौ माता का आना

यदि रोज-रोज गौ माता आपके घर में आए और साथ ही गोबर भी करके जाए तो यह आपके जीवन में अपार सुख-समृद्धि आने का संकेत है.

तुलसी का हरा-भरा होना

अचानक आपके घर की तुलसी हरी-भरी हो जाए तो यह मां लक्ष्‍मी के प्रसन्‍न होने का संकेत है. यह बताता है कि आपको जल्‍द बड़ा धन लाभ होगा.

सपने में ओम सुनना

सपने में यदि आपको मंत्रोच्‍चार या ऊं की आवाज सुनाई दे तो यह बहुत ही शुभ होता है. यह जीवन में अच्‍छे दिन शुरू होने की निशानी है.

नीलकंठ

यदि नीलकंठ पक्षी आपके घर में आकर बैठ जाए तो यह अति शुभ संकेत है. आपके जीवन में सुनहरे दिन शुरू होने वाले हैं.

काली चींटियां

घर में काली चीटियों का दिखना धन आगमन का संकेत है. काली चीटियां दिखें तो उनके लिए आटा-शक्‍कर जरूर डालें.

VIEW ALL

Read Next Story