कौन था महाभारत का वो योद्धा जिसने दो हिस्सों में लिया जन्म? कंस मामा का था ससुर

Gurutva Rajput
Apr 27, 2024

महाभारत का युद्ध

कौरवों और पांडवों के बीच महाभारत का युद्ध लड़ा गया था, इसके कई किस्से आपने अक्सर सुने होंगे.

महाभारत के किरदार

महाभारत के युद्ध में कई सारे किरदार थे, जिनकी कई सारी कहानियां प्रचलित हैं.

दो हिस्सों में लिया जन्म

इन्हीं में से एक योद्धा था जिसने दो हिस्सों में जन्म लिया था. आइए जानते हैं इस योद्धा के बारे में.

जरासंध

हम बात कर रहे हैं बृहद्रथ राजा का पुत्र जरासंध के बारे में. जरासंध ने दो हिस्सों में जन्म लिया था.

दों मां की कोख से हुआ जन्म

जरासंध का जन्म दो मां की कोख से हुआ था, बृहद्रथ की दोनों रानियों ने आधा-आधा जन्म दिया था.

कंस का ससूर बना जरासंध

जरासंध ने अपनी बेटियों का विवाह भगवान कृष्ण के मामा कंस से किया था. इस कारण जरासंध कंस मामा का ससुर था.

100 राजाओं को बनाया बंदी

जरासंध का चक्रवर्ती सम्राट बनने का सपना था इसलिए उसने 100 राजाओं को बंदी बनाया था.

कृष्ण जी को मारने का षडयंत्र

जरासंध ने कंस के वध का बदला लेने के लिए कृष्ण जी को मारने के लिए षडयंत्र रचा था लेकिन असफल रहा था.

VIEW ALL

Read Next Story