किन कारणों से समुद्र में डूब गई थी श्री कृष्ण की नगरी द्वारका? गांधारी से जुड़ा है फेमस किस्सा
Zee News Desk
Jul 18, 2024
द्वारका नगरी
द्वारका नगरी जो की गुजरात में स्थित है. श्री कृष्ण और अपनी पौराणिक कथाओं के लिए पूरे विश्व में फेमस है.
लेकिन ये द्वारका नगरी श्री कृष्ण की द्वारका नहीं है. श्री कृष्ण की द्वारका हजारों साल पहले समुद्र में डूब गयी थी.जिसको लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं
क्या कहानी प्रचलित है?
श्री कृष्ण द्वारका नगरी के समुद्र में डूबने के पीछे दो कहानियां प्रचलित है जिसमें पहली कहानी गांधारी के श्राप की है और दूसरी ऋषियों के श्राप की है.
गांधारी का श्राप
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत के युद्ध के बाद जब श्री कृष्ण गांधारी से मिलने आयें थे तो गांधारी ने भगवान श्री कृष्ण को श्राप दिया की जिस प्रकार मेरे कुल का नाश हुआ है उसी प्रकार तुम्हारे कुल भी नाश होगा.
ऋषियों का श्राप
दूसरी कहानी ऋषियों के श्राप की जिसमें मान्यता है कि श्री कृष्ण के पुत्र आंब ने ऋषियों का अपमान कर दिया था जिससे क्रोधित होकर ऋषियों कुल के विनाश का श्राप दे दिया था.
यदुवंशी
जिसके बाद यदुवंशी लोग आपस में ही युद्ध करने लगे. जिसके बाद एक-एक करके सबकी मृत्यु हो रही थी.
बलराम और कृष्ण
दूसरी तरफ बलराम जी ने भी अपना शरीर त्याग दिया था और भगवान कृष्ण ने भी तीर लगने की वजह से अपना शरीर छोड़ दिया था.
यदुवंश के विनाश का पता अर्जुन को लगा तो कृष्ण के बच्चे हुए वंशजों को अर्जुन अपने साथ इन्द्रप्रस्थ लेकर आ गये थे. जिसके बाद द्वारका नगरी समुद्र में डूब गयी.
Disclaimer:
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में प्रचलित धार्मिक मान्यताओं और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS नहीं करता है.