क्‍या महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? कब देती हैं दर्शन

Shraddha Jain
Jul 09, 2024

साधु-संतों की बिरादरी में नागा साधु भी होते हैं. नागा साधु वस्‍त्र नहीं पहनते हैं, वे हमेशा निर्वस्‍त्र रहते हैं.

आमतौर पर नागा साधु लंबी-लंबी जटाएं रखते हैं, माथे पर तिलक लगाते हैं और शरीर पर भस्‍म लपेटे रहते हैं.

पुरुष नागा साधु की तरह महिला नागा साधु भी होती हैं. ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्‍या वे भी निर्वस्‍त्र रहती हैं.

इसका जवाब है नहीं. महिला नागा साधु गेरुए रंग का एक ही वस्‍त्र धारण करती हैं, जिसे गंती कहा जाता है.

ये गेरुआ वस्‍त्र सिला हुआ नहीं होता है. बल्कि वे इसे शरीर पर लपेट कर रखती हैं.

केवल वेशभूषा ही नहीं बल्कि महिला नागा साधुओं का पूरा जीवन ही काफी कठिन और रोचक होता है.

वे कई सालों के कठोर ब्रह्मचर्य, भगवान की भक्ति और जीते जी अपना पिंडदान करने के बाद ही महिला नागा साधु बनती हैं.

महिला नागा साधु केवल कुंभ जैसे खास मौकों पर ही दर्शन देती हैं. बाकी समय जंगल-पहाड़ों, गुफाओं में रहकर भक्ति करती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story