महिला नागा साधु सिर्फ एक कपड़े से ऐसे ढकती हैं तन, साल में इस दिन देती हैं दर्शन

shilpa jain
Aug 03, 2023

जानें महिला नागा साधु का जीवन

भारत में किसी खास मौके पर पुरुष नागा साधु के दर्शन होते हैं. लेकिन क्या आप महिला नागा साधु के बारे में भी जानते हैं.

कैसे रहती हैं महिला नागा साधु

अक्सर महिला नागा साधु के बारे में सुनकर यही सावल आता है कि पुरुष नागा साधु की तरह महिला नागा साधु भी निर्वस्त्र रहती हैं?

करती हैं अपना पिंडदान

महिलाएं भी कठिन तपस्या के बाद ही महिला नागा साधु बनती हैं. इसके लिए उन्हें जीते जी अपना पिंडदान करना पड़ता है.

मंडवा लेती हैं सिर

इतना ही नहीं, इन्हें अपना सिर मुंडवाना पड़ता है. दुनिया से दूर जंगलों, गुफाओं और पहाड़ों पर रहती हैं और भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं.

नहीं रहती निर्वस्त्र

आपको बता दें कि पुरुषों की तरह महिला नागा साधु निर्वस्त्र नहीं रहती. बल्कि वे कपड़े पहनती हैं.

राख से लपेट लेती हैं शरीर

महिलाएं नागा साधु शरीर पर राख लपेटती हैं. साथ ही, ये गेरुए रंग का एक वस्त्र धारण करती हैं.

ऐसा होते हैं वस्त्र

इनका ये वस्त्र बिना सिला हुआ होता है. साथ ही, ये जटाएं रखती हैं और माथे पर तिलक लगाती हैं.

पवित्र नदी में करते हैं स्नान

महिला नागा साधु कुंभ, महाकुंभ जैसे खास मौकों पर दुनिया के सामने आती हैं. इतना ही नहीं, ये महिलाएं पवित्र नदी में स्नान करने के बाद तुरंत गायब हो जाती हैं.

कम देर के लिए आते हैं बाहर

इसी कारण बहुत कम लोग ही महिला नागा साधु के दर्शन कर पाते हैं. यहां तक की इंटरनेट पर भी महिला नागा साधु के फोटो बहुत कम देखने को मिलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story