कुछ साधु-संत तो ऐसे हैं, जो खास मौकों पर ही दुनिया के सामने आते हैं.

Jun 07, 2023

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी होते हैं.

महिला नागा साधु निर्वस्‍त्र रहती हैं, जिस तरह पुरुष नागा साधु रहते हैं.

महिला नागा साधु कुंभ, महाकुंभ जैसे खास मौकों पर ही दुनिया के सामने आती हैं.

पवित्र नदियों में स्ना्न के बाद वे जल्दम ही गायब हो जाती हैं.

बहुत कम लोग ही महिला नागा साधुओं के दर्शन कर पाते हैं.

यहां तक कि इंटरनेट पर महिला नागा साधु के फोटो भी बहुत कम हैं.

महिला नागा साधु जटाएं रखती हैं, माथे पर तिलक लगाती हैं और शरीर पर राख लपेटती हैं.

बाकी नागा साधुओं की तरह रहती हैं लेकिन बिना कपड़ों के रहने की बजाय गेरुए रंग का एक वस्त्रह भी धारण करती हैं.

महिला नागा साधु का ये वस्त्र बिना सिला हुआ होता है, जिससे वे अपने तन को ढंकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story