दुनिया के पहले आदमी और औरत को लेकर विभिन्न देशों में अलग-अलग मान्यताएं हैं. भारत की बात करें तो यहां भी लोगों को ये जानने को लेकर जिज्ञासा रहती है कि धरती पर पहले इंसान कौन थे. आज के लेख में धरती के पहले शादी के बारे में बताएंगे.

Chandra Shekhar Verma
May 25, 2023

हिंदू धर्म में शादी के रिश्ते को बहुत ही पवित्र माना जाता है. दूल्हा-दुल्हन कई तरह की रस्म निभाते हुए जीवनभर के लिए एक-दूसरे के हो जाते हैं.

क्या आपने सोचा है कि धरती पर पहली बार शादी किसने की थी? से यह परंपरा कब और कहां से शुरू हुई थी?

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सृष्टि के निर्माण के दौरान ब्रह्मा जी ने अपने शरीर के दो टुकड़े कर लिए.

उनका एक टुकड़ा 'का' और दूसरा 'या' कहलाया.

इन दोनों ने मिलकर 'काया' बनाई और इसी काया से पुरुष और स्त्री तत्व का जन्म हुआ.

पुरुष तत्व मनु कहलाए और स्त्री तत्व को शतरूपा नाम दिया गया.

हिंदू धर्म में मनु और शतरूपा को ही पृथ्वी का पहला इंसान माना जाता है.

जब इन दोनों का आमना-सामना हुआ, तब भगवान ब्रह्मा से मिले ज्ञान ने दांपत्य जीवन में आने की दिशा दी.

हिंदू धर्म के शास्त्रों की मानें तो इस धरती पर पहले दंपत्ति मनु और शतरूपा ही थे.

VIEW ALL

Read Next Story