ओम से लेकर स्वास्तिक तक हिंदू धर्म के प्रमुख चिन्हों का रहस्य, जाने इनका अर्थ और महत्व

Zee News Desk
Sep 30, 2024

ओम

ये एक प्राचीन ध्वनि है, जो यूनिवर्स की एसेंस को दर्शाता है, ये कॉन्शियसनेस और सच्चाई का प्रतीक है.

रुद्राक्ष

ये बीज धार्मिक महत्व रखता है और ध्यान करने के लिए इसकी माला का इस्तेमाल किया जाता है जो शांति का प्रतीक है.

गाय

गौ माता हिंदू धर्म में पवित्र मानी जाती है, जो समृद्धि का प्रतीक है, ये सभी प्राणियों के लिए सम्मान की भावना को दर्शाता है.

कमल

ये शुद्धता का प्रतीक है, ये गंदे पानी में खिलता है जो रेसिलिएंस को दर्शाता है.

त्रिशूल

त्रिशूल भगवान शिव से जुड़ा है जो क्रिएशन, प्रीजर्वेशन और डिस्ट्रक्शन इन तीन पहलुओं को दर्शाता है.

मोर पंख

सुंदरता का प्रतीक कहलाने वाला मोर पंख, इसे श्री कृष्ण से जोड़ा जाता है जो प्रेम और दया का प्रतीक है.

स्वास्तिक

अच्छी किस्मत और समृद्धि का प्रतीक है स्वस्तिक, ये पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक है.

डिसक्लेमर

यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों पर आधारित है. यह जानकारी जी न्यूज की राय नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story