सौभाग्य

कामधेनु गाय की मूर्ति देखी होगी. इसे सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

Zee News Desk
Aug 02, 2023

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कामधेनु गाय की मूर्ति को ईशान कोण यानी पूर्वोत्तर दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.

देवी-देवताओं

इस दिशा में देवी-देवताओं का वास माना जाता है. इस दिशा में कामधेनु गाय की मूर्ति लगाने से घर में खुशियों की बरसात होने लगती है.

ईशान कोण

घर में अगर ईशान कोण में कामधेनु गाय की मूर्ति को किसी कारणवश स्थापित नहीं कर सकते तो इसे पूजा घर या पूजा करने वाले स्थान पर भी स्थापित कर सकते हैं.

पूजा

कामधेनु गाय की मूर्ति को पूजा घर या पूजा करने वाले स्थान पर भी स्थापित करना शुभ माना जाता हैं.

सही दिशा

सही दिशा में कामधेनु गाय की मूर्ति रखने से सुख, समृद्धि और वैभव आता है.

खुशहाली

परिवार में हमेशा खुशहाली बने रहती है और इंसान को हर तरह की समस्या से भी राहत मिलती है

शुभ

घर में कामधेनु गाय की मूर्ति लगाना काफी शुभ माना जाता है.

कांच के शोकेस

कामधेनु गाय को कांच के शोकेस में नहीं रखना चाहिए और साथ ही साथ कामधेनु गाय की तस्वीर या मूर्ति घर में सिर्फ एक ही होनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story