नागपंचमी पर अगर कर लिए ये 8 काम, धन से भर जाएगी तिजोरी

Ritika
Aug 18, 2023

नागपंचमी का त्यौहार

नागपंचमी का त्यौहार बेहद ही शुभ माना जाता है और ये 21 अगस्त 2023 मनाया जाएगा.

नाग देवता की पूजा

इस दिन खास तौर से नाग की पूजा की जाती है और उनको दुध पिलाया जाता है.

मालामाल

लेकिन इस दिन कुछ ऐसे काम भी होते हैं जिनको करने से आप मालामाल हो सकते हैं.

विशेष पकवान

आपको नागपंचमी के दिन एक विशेष पकवान को तैयार करना होता है और फिर नाग को और नागों के देवताओं को चढाया जाता है.

नाग की फोटोज

नागपंचमी के दिन आप घर के मेन गेट पर नाग की फोटोज को लगा लें इससे आपको धन लाभ मिलता है.

108 बार नाग गायत्री मंत्र

नाग को दूध पिलाते समय आप 108 बार नाग गायत्री मंत्र का जाप करें.

शिव की भी पूजा

नागपंचमी के दिन आपको नागों के साथ-साथ भगवान शिव की भी पूजा करनी चाहिए.

दूध चढ़ाना

इस दिन आपको नाग देवता और भगवान शिव को दूध चढ़ाना चाहिए.

नाग देवता की कथा

इस खास दिन आप नाग देवता की कथा को सुने ये काफी फायदेमंद माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story