प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में इन मंदिरों के जरूर करें दर्शन, शास्त्रों में भी है इनका जिक्र

Zee News Desk
Dec 12, 2024

जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है, जिसमें तमाम तीर्थ यात्री देश-विदेश से आने वाले हैं.

प्रयागराज में इन मंदिरों के जरूर दर्शन करें जो यहां की पहचान है. आइए जानते हैं इन मंदिरों को...

नागवासुकी मंदिर

मान्यताओं के मुताबिक समुद्र मंथन के बाद नागराज वासुकी ने यहीं पर विश्राम किया था. ये मंदिर संगम तट से उत्तर दिशा की ओर स्तिथ है.

मनकामेश्वर मंदिर

अकबर किला के यमुना नदी के तट पर स्थित है ये मनकामेश्वर मंदिर. यहां शिवजी अपने रूपों में विद्यमान है.

अलोपी देवी मंदिर

कहा जाता है जब शिवजी माता सीता के जले हुए शरीर को लेकर जा रहे थे, तब माता सती के दाहिने हाथ की चार उंगलियां यहां गिरी थी. जिसे शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है.

वेणी माधव मंदिर

प्रयागराज के दारागंज में स्तिथ है ये मंदिर. भगवान कृष्ण को माधव नाम से जाना जाता है. ये मंदिर प्रयागराज की शान है.

लेटे हनुमान जी का मंदिर

कहा जाता है लेटे हनुमान जी इतनी बड़ी मूर्ति देशभर में यहीं है, जिसका दूर दूर से लोग दर्शने करने आते हैं. ये संगम तट पर स्थित है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.

VIEW ALL

Read Next Story