इस मंत्र से करें माता कूष्मांडा की पूजा, जानें चौथे दिन की पूजा विधि और मुहूर्त

Zee News Desk
Oct 05, 2024

नव दुर्गा के पर्व नवरात्रि के चौथे दिन माता मां कूष्मांडा की पूजा होती है.

पूजा करने से पहले घर और मंदिर की सफाई करें और देवी को पंचामृत से स्नान कराएं.

देवी कूष्मांडा को लाल रंग के फूल प्रिय हैं जैसे गुड़हल या गुलाब.

मां कूष्मांडा के श्रंगार में काजल, सिंदूर, बिंदी और पायल भी अर्पित कर सकते हैं.

मां कूष्मांडा की पूजा करते समय हरे रंग के वस्त्र पहनें.

वन्दे वांछित कामर्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्। सिंहरूढ़ा अष्टभुजा कूष्माण्डा यशस्वनीम्॥ इस मंत्र से माता का ध्यान करें.

पूजा के बाद पूरे परिवार के साथ दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

नवरात्रि के चौथे दिन कि पूजा का मुहूर्त दोपहर 1:11 बजे से रात 9:07 तक होगा.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story