इस विधि से करें माता ब्रह्मचारिणी कि पूजा, जानें किन मंत्रों का जाप करने से मां होंगी प्रसन्न
Zee News Desk
Oct 03, 2024
नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी कि पूजा होती है.
नवरात्रि के हर दिन होने वाली पूजा कि विधि अलग होती है.
माता ब्रह्मचारिणी कि पूजा करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना काफी जरुरी होता है.
मां ब्रह्मचारिणी कि पूजा में पीले या सफेद रंग के वस्त्रों को चढ़ाया जाता है.
दूसरे दिन माता को फूल, अक्षत, रोली, चंदन, पान, सुपारी, लौंग चढ़ाने की परंपरा है.
भोग की बात करें तो माता ब्रह्मचारिणी को चीनी और गुण से बनी मिठाईयां बहुत प्रिय है.
ब्रह्मचारिणी माता कि पूजा करते समय हाथों में फूल लेकर इस श्लोक का जाप करें.
दधाना कपाभ्यामक्षमालाकमण्डलू। देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा। इस श्लोक का जाप करने से माता प्रसन्न होती हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.