नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी को इस चीज का भोग लगाएं

Pooja Attri
Oct 20, 2023

धर्म शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि शहद और पीले रंग का भोग मां कात्यायनी को अत्यंत प्रिय है.

ऐसे में आप भोग के लिए बनाए गए हलवे में शहद मिलाकर मां को भोग लगा सकते हैं.

भोग कैसे तैयार करें

इसके लिए एक कढ़ाई में गाय का घी डालकर सूजी को भून लें.

फिर एक पैन में पानी और कटे हुए काजू, किशमिश और चिरौंजी डालकर उबाल लें.

इसके बाद आप इसमें भुनी हुई सूजी को डालकर अच्छे से मिला दें.

फिर जब हलवा पक जाए तो आप इसमें चीनी की बजाय शहद डालकर मिलाएं.

इसके बाद जब हलवा पककर गाढ़ा हो जाए तो आप इसमें इलाइची पाउडर मिलाएं.

फिर जब ये थोड़ा सा ठंडा हो जाए तो आप इसको एक बाउल में डालकर ऊपर से ड्राय फ्रूट से सजाएं.

इसके बाद आप तैयार हलवे से माता रानी को भोग लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story