थाली में खाना छोड़ने की कभी ना करें गलती, होते हैं ये नुकसान

Ritika
Jun 16, 2023

शुभ और अशुभ

शास्त्रों के अनुसार काफी चीजों का शुभ और अशुभ माना जाता है काफी चीजों को हमको भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

पूरा खाना नहीं खाते हैं

कई लोग खाना खाते समय पूरा खाना नहीं खाते हैं और खाना थाली में आधा ही छोड़ देते हैं.

नुकसानों के बारे में

थाली में आधा खाना छोड़ने पर होते हैं कई नुकसान शायद ही आप जानते होगें इन नुकसानों के बारे में.

मां अन्नपूर्णा का अपमान

शास्त्र के अनुसार, खाली पर खाना छोड़ने पर मां अन्नपूर्णा का अपमान होता है जिससे आपकी लाइफ में खाने की कमी भी आ सकती है.

मां लक्ष्मी का वास

खाली पर खाना छोड़ने पर आपके घर में मां लक्ष्मी का वास भी नहीं होता है और लक्ष्मी भी रूठ कर चली जाती है.

पढ़ाई में कमजोर

ऐसा भी माना जाता है खाली पर खाना छोड़ने से बच्चे पढ़ाई में कमजोर होते चले जाते हैं.

बच्चों का मन

बच्चों का मन पढ़ाई से दूर हटता चला जाता है इसलिए जितना खाना हो उतना ही परोसें.

चंद्रमा की अशुभ दृष्टि

खाली पर खाना छोड़ने पर चंद्रमा की अशुभ दृष्टि पढ़ने लगती है जिससे मानसिक बीमारियां भी आ सकती है.

बिगाड़े काम

ऐसा करने पर आपके बिगाड़े काम भी सुधरते नहीं है और काम अधिक से अधिक बिगाड़ते रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story