सूर्य देव की असीम कृपा पाने के लिए, चढ़ाएं उनका ये प्रिय पीला फूल, हिंदू धर्म में है विशेष मान्यता

Zee News Desk
Oct 21, 2024

हिंदू धर्म में सूर्य को भगवान के रूप में पूजने की प्रथा है. इस धर्म के ज्यादातर लोग रोजाना सूर्य भगवान को जल अर्पित करते हैं.

सूर्य देव को पीले रंग का गेंदा का फूल बहुत प्रिय है. अगर आप सूर्य देव की असीम कृपा पाना चाहते हैं, तो आप गेंदा का फूल चढ़ा सकते हैं.

जैसे गुलाब और लिली का फूल को शांति का प्रतीक माना जाता है, वैसे ही गेंदा के फूल को पॉजिटिविटी का प्रतीक माना जाता है.

गेंदे का फूल चमकीले नारंगी-पीले रंग का होता है, जो सूर्यास्त और सूर्योदय के समय आसमान को ढकने वाले नारंगी-लाल रंग की तरह दिखाई देता है. इसलिए इन फूलों को हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है.

आपको बता दें कि गेंदा का फूल केवल सूर्य देव को नहीं बल्कि अग्नि देव को भी चढ़ाया जाता है.

इसके अलावा गेंदा का फूल भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश को भी काफी प्रिय हैं.

ऐसी मान्यता है कि जब आप भगवान गणेश को गेंदा का फूल चढ़ाते हैं, तो वो आपके रास्ते में आने वाले सभी बाधाओं को दूर कर देते हैं.

यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्म ग्रंथों पर आधारित है. यह जानकारी जी न्यूज की राय नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story