पांडवों ने कौरवों से मांगे थे दिल्ली से सटे ये 5 गांव

Oct 26, 2023

महाभारत युध्द के समय श्री कृष्ण के कहने पर पांडवों ने कौरवों से 5 गांव मांगे थे.

कौरवों ने उन्हें ये गांव नहीं दिए थे और परिणाम युध्द से निकला.

इनमें से कुछ गांव अब शहर बन गए तो कुछ तो गांव ही हैं.

इंद्रप्रस्थ

दिल्ली में स्थित इंद्रप्रस्थ को श्रीपत भी कहते हैं, इसे पांडवों ने अपनी राजधानी बनाई थी.

स्वर्णप्रस्थ

अभी ये हरियाणा का एक जिला है, पहले इसे स्वर्णप्रस्थ कहते थे.

पानीपत

नयी दिल्ली से 90 किमी दूर स्थित पानीपत को पांडुप्रस्थ भी कहते थे.

तिलपत

तिलपत अब हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित है, पहले इसे तिलप्रस्थ कहते थे.

VIEW ALL

Read Next Story