बिना पीपल का पौधा लगाने से ही घर पर खुद ही पीपल का पौधा उग जाता है.

Aug 01, 2023

पीपल का पौधा घर पर नहीं लगाया जाता. साथ ही खुद निकले पौधे को उखाड़ना भी नहीं चाहिए.

अगर उग जाता है तो ऐसे में क्या करें?

पीपल का नन्हा पौधा खुद से घर की दीवार के कोने और छत जैसे स्थानों पर उग जाते हैं.

ऐसे में इसे हटाने या काटने से पहले कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है.

अगर आप इन नियमों के बिना पीपल के पौधे को हटा देंगे तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

पीपल का पौधा जहां निकलता है, उसी स्थान पर पौधे की डेढ़ महीने तक पूजा करें.

फिर जड़ समेत पौधे को हटाकर किसी गमले या मंदिर में लगा दें.

बिना नियमों का पालन किए पीपल पेड़ को कटवाने से पितृ दोष भी होता है.

आप रविवार के दिन पीपल पौधे की विधि-विधान से पूजा करने के बाद इसे हटा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story